हरीश गुसाईं  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो। शुक्रवार रात्रि को एक व्यापार की दुकान में तोड़ फोड़ एवं मारपीट करने वाले शराबी को पुलिस द्वारा आज सुबह घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां दोनों पक्षों में नुकसान की भरपाई करने पर सहमति के बाद समझौता होने के साथ ही मामला सुलझ गया। घटना शुक्रवार रात्रि लगभग नौ बजे की है। जब अगस्त्यमुनि मुख्य बाजार में स्थित सर्वजीतसिंह बिष्ट अपनी दुकान को बन्द कर घर जाने की तैयारी कर रहा था, उसी समय नाकोट (अगस्त्यमुनि) निवासी गोपी पुत्र जसपाल लाल जो कि शराब के नशे में था, बिना किसी बात के दुकान में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। दुकानदार द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा। उसके

Featured Image

बाद मुख्य बाजार के कई व्यापारियों से उलझकर झगड़ा करने लगा। यहीं नहीं वहां स्थित एक हेयर सैलून में घुसकर ग्राहक के गले पर उस्तरा भी रख दिया। बड़ी मुश्किल से व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों उस पर नियन्त्रण रख पाये। दुकानों में तोड़ फोड़ एवं मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश हो गया। रात्रि में ही बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गये। किसी तरह से शराबी को समझाकर घर भेजा गया। व्यापारी द्वारा रात्रि में इसकी शिकायत थाने में की गई। सुबह होते ही पुलिस ने शराबी को घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह की मौजूदगी में व्यापारियों तथा शराबी के परिजनों के बीच नुकसान की भरपाई के बाद समझौता हो गया। व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन बिष्ट एवं महामंत्री त्रिभुवन नेगी ने थानाध्यक्ष से शराबियों पर अंकुश लगाने तथा सांय के समय बाजार में गस्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा सांय के समय बाजार में शराबियों का आतंक छाया रहता है। वे किसी से भी उलझ जाते हैं और मारपीट पर उतारू रहते हैं। जिससे नगर की शान्ति व्यवस्था भी भंग होती है। इस अवसर पर व्यापार संघ अबध्यक्ष नवीन बिष्ट, महामंत्री त्रिभुवन नेगी, भरतलाल, मनोज रौथाण, प्रमोद गुसाईं, मो0 उस्मान सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। फोटो - थाने में शिकायत दर्ज कराते व्यापारी।