दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो  / अगस्त्यमुनि - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव समिति द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे एवं रोवर्स रेंजर्स के साथ संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस पर भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम महाविद्यालय में शौर्य दिवार के सामने द्वीप प्रज्वलित कर कारगिल युद्ध के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने सन्देश प्रेषित किया कि कारगिल विजय युद्ध में साहस एवं शौर्य का परिचय जो हमारे देश के सैनिको द्वारा दिखाया गया वह अतुलनीय है। प्राचार्य ने अपने सन्देश में कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस पावन अवसर

Featured Image

पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सभी छात्र छात्राए यह ध्यान रखेंगे कि आने वाले 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य कोई भी घर ऐसा नहीं होना चाहिए जिसमे झंडा रोहण ना हुआ हो। हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हमने अपने आस पास सभी लोगों को 13 से 15 अगस्त को झंडा रोहण के लिए प्रोत्साहित करना है। सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत निम्न शीर्षकों - *कारगिल विजय दिवस का इतिहास* , *ऑपरेशन विजय* पर विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस भाषण प्रतियोगिता में विक्रांत चौधरी एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान ने प्रथम स्थान, संतोष त्रिवेदी एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र ने द्वितीय स्थान, राहुल सिंह रावत एम.एस.सी. चतुर्थ सेमेस्टर गणित ने तृतीय स्थान तथा गौरव भट्ट बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष एवं शिवानी फर्स्वाण बी.एड. प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, डॉ. तनुजा मौर्य एवं डॉ. अरविंद सजवाण ने भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया। इसके पश्चात देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अभिनव भट्ट बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, शिवानी फर्स्वाण बी.एड. प्रथम वर्ष एवं किरन बी.ए. तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, सिंटी एम. ए. चतुर्थ सेमेस्टर हिन्दी ने तृतीय स्थान तथा पल्लवी भंडारी बी.कॉम. प्रथम वर्ष ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। डॉ. तनुजा मौर्य, डॉ. शशि बाला रावत एवं डॉ. सोनी आर्य ने इस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी दत्त गार्ग्य ने कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार हमारे भारतीय सैनिकों ने विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों से जूझते हुए पूर्ण अनुशासित ढंग से कारगिल विजय प्राप्त की। उन वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम सुरक्षित है, तो केवल इन्हीं वीर जवानों के कारण सुरक्षित हैं, जो विषम परिस्थितियों में सीमा पर रहकर हमारी रक्षा हेतु पूर्ण तत्पर रहते हैं। आजादी का अमृत महोत्सव समिति के नोडल अधिकारी डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने कारगिल के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि धन्य हैं वे माताएं जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । साथ ही उन्होंने "हर घर तिरंगा" विषय पर अपनी स्वरचित कविता की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।इसके पश्चात डॉ. शशिबाला रावत ने भी कारगिल विजय दिवस पर अपनी स्वरचित गढ़वाली कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर रोवर्स प्रभारी डॉ. अखिलेश्वर द्विवेदी, राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ. दीप्ति राणा, डॉ. कृष्णा राणा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रकाश फोन्दनी, डॉ. सुनीता मिश्रा, डॉ. सुनील भट्ट, डॉ. मदन नेगी इत्यादि प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।