हरीश गुसाईं  / अगस्त्यमुनि। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के आह्वान पर नगर इकाई अगस्त्यमुनि द्वारा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने से नाराज व्यापारियों ने विरोध स्वरूप नगर में जुलूस निकाला तथा जीएसटी का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों ने उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रातः 11 बजे नगर के व्यापारी प्रान्तीय संगठन मन्त्री शत्रुघ्न नेगी के नेतृत्व में मुख्य बाजार अगस्त्यमुनि में एकत्रित हुए और उन्होंने जीएसटी का पुतला लेकर प्रदर्शन किया। जिसे बाद में मुख्य बस अड्डे पर दहन किया गया। इस

Featured Image

दौरान व्यापारियों ने जीएसटी सर्वे केनाम पर उनका उत्पीड़न किए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पा्रन्तीय संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी, जिला महामंत्री मोहन रौतेला तथा नगर महामंत्री त्रिभुवन नेगी ने कहा कि सरकार अधिक से अधिक कर संग्रहण करने के लिए व्यापारियों पर दबाब बना रही है। अधिकारियों द्वारा जीएसटी सत्यापन के नाम पर बाजार में सर्वे किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक व्यापारियों को टैक्स के दायष्रे में शामिल किया जा सके। इसके लिए व्यापारियों का उत्पीड़न एवं शोषण किया जा रहा है। उत्तराखण्ड उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इसका घोर विरोध करता है। और विरोध स्वरूप जीएसटी का पुतला दहन किया जा रहा है। अगर सरकार अभी भी नहीं चेती तो आगे व्यापारियों द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में बलदीप कण्डारी, परविन्दर पंवार, मनोज राणा, सुनील नेगी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।