हरीश गुसाईं  / अगस्त्यमुनि।। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर सड़कें अवरूद्ध हैं तो कई जगहों पर भूस्खलन एवं भूधंसाव से आवासीय मकानों को या तो नुकसान पहुंचा है या वे खतरे की जद में आ गये हैं। बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रायड़ी के सालखेत तोक में भारी बारिस से भूस्खलन हो रहा है। सालखेत गधेरे में पानी बढ़ने से गधेरे में बने पैदल पुल के किनारे पर भूधंसाव हो रहा है, जिससे पैदल पुल झुकने लगा है अब यह कभी भी गिर सकता है। पैदल पुल के क्षतिग्रस्त होने पर सालखेत के ग्रामीणों को अन्य ग्रामों के साथ ही मुख्य बाजार अगस्त्यमुनि आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ जायेगा। इसी पुल से सालखेत की महिलायें जंगल से चारा पत्ती लाने के साथ ही खेतीबाड़ी के कार्य के लिए भी जाती है। इस पैदल पुल को सालखेत के ग्रामीणों की

Featured Image

लाइफलाइन कहा जाता है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह रौथाण ने बताया कि भारी बारिस से रायड़ी ग्राम पंचायत के सालखेत गधेरे में पानी की मात्रा बढ़ गई है। जिससे जगह जगह भारी भूस्खलन हो रहा है। गधेरे में बना पैदल पुल के एक किनारे पर भूधंसाव के कारण पुल एक ओर को झुक गया है। जो अब कभी भी टूट सकता है। इस पर आवाजाही करने में भारी खतरा हो गया है। इस पुल से सालखेत तोक के ग्रामीणों के सारे रोजमर्रा के कार्य होते हैं। पुल के टूटने से यह तोक अलग थलग तो पड़ेगा ही साथ ही इस तोक के ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के कार्यों को करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय निवासी कुंवर सिंह नेगी, मंगल सिंह नेगी, हनुमनत, अजय, धीरसिंह आदि ने रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी से उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभाग से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने की मांग की है।