हरीश गुसाईं  / अगस्त्यमुनि।। खेल छात्रवृति हेतु अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत के उदीयमान खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 अगस्त को खेल मैदान अगस्त्यमुनि में सम्पन्न होगी। जबकि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के छात्र छात्राओं हेतु यह परीक्षा 4 अगस्त को होगी। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विभिन्न खेलों में छोटी उम्र से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करने तथा उन्हें अपने खेल में निरन्तर अभ्यास एवं और निखार लाने के लिए छात्रवृति देने की घोषणा की है। ऐसे उदीयमान खिलाड़ियों के चयन हेतु न्याय पंचायत स्तर से उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। न्याय

Featured Image

पंचायत में चयनित खिलाड़ी ब्लॉक स्तर की चयन प्रक्रिया में भाग लेगा। प्रत्येक ब्लॉक से 25 बालक एवं 25 बालिकाओं का चयन खेल छात्रवृति के लिए किया जाना है। इस हेतु अलग अलग आयु वर्ग में छः वर्ग बनाये गये है। दक्षता परीक्षा हेतु 08 से 09, 09 से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13 तथा 13 से 14 आयु वर्ग के 6 ग्रुप बनाये गये हैं। जिसमें प्रत्येक विद्यालय से एक आयु वर्ग में दो छात्र/छात्रायें ही प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभागी उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना आवश्यक है। अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत स्तरीय चयन प्रक्रिया 3 अगस्त तथा नगर पंचायत स्तरीय चयन प्रक्रिया 4 अगस्त को सम्पन्न होगी। जिसमें इन क्षेत्रों के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्रायें प्रतिभाग कर सकते हैं।