त्रीस जूला महायज्ञ समिति चन्द्र शिला के तत्वावधान में तुंगनाथ में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महायज्ञ की तैयारियां पूर्ण
1 min read31/07/2022 8:59 pm
लक्ष्मण सिंह नेगी / ऊखीमठ / दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो = पंच केदारो में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के धाम में सोमवार से त्रीस जूला महायज्ञ समिति चन्द्र शिला के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है! महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए चन्द्र शिला पट्टी तथा तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों के हक – हकूधारियो व त्रीस जूला महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों के तुंगनाथ रुख करने से तुंगनाथ धाम में रौनक लौट चुकी है! तुंगनाथ धाम में लगभग 18 वर्षों बाद त्रीस जूला महायज्ञ समिति के तत्वावधान में आयोजित महायज्ञ के आयोजन को लेकर हापला व तुंगनाथ घाटी के श्रद्धालु में भारी उत्साह बना हुआ है! जानकारी देते हुए त्रीस जूला महायज्ञ समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह रमोला ने बताया कि श्रावण मास के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर तुंगनाथ धाम में विधि – विधान से कुण्ड खातिक के साथ महायज्ञ का श्रीगणेश किया जायेगा तथा हक – हकूधारी गांवों के विद्वान आचार्यों द्वारा हवन कुण्ड में विभिन्न प्रकार की पूजार्थ सामाग्रियो की आहूतियां डालकर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की जायेगी! उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को भव्य जल कलश यात्रा निकाली जायेगी तथा 3 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा! मठापति राम प्रसाद मैठाणी ने बताया कि तीन दिवसीय महायज्ञ के आयोजन को लेकर चन्द्र शिला पट्टी व तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है! तुंगनाथ दिवारा समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी ने बताया कि भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा ने दो चरणों में विभिन्न गांवों का भ्रमण कर भक्तों को आशीष दिया तथा तीसरे चरण में भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में 11 दिवसीय महायज्ञ अप्रैल माह में सम्पन्न हुआ तथा चौथे चरण में तुंगनाथ धाम में त्रीस जूला महायज्ञ समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय महायज्ञ किया जा रहा है तथा पांचवे चरण में शाही भोज के आयोजन का विधान है! बद्री केदार मन्दिर समिति की ओर से नियुक्त महायज्ञ प्रभारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि कल सोमवार से तुंगनाथ धाम में त्रीस जूला महायज्ञ समिति चन्द्र शिला के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है तथा इस महायज्ञ के सफल आयोजन में चन्द्र शिला पट्टी के विभिन्न गांवों के हक – हकूधारियो व महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों, मक्कूमठ के विद्वान आचार्यों के साथ आम जनमानस का अहम योगदान रहता है! तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि 3 दिवसीय महायज्ञ के आयोजन से तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटनी लगी है !
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
त्रीस जूला महायज्ञ समिति चन्द्र शिला के तत्वावधान में तुंगनाथ में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महायज्ञ की तैयारियां पूर्ण
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129