दीपक बेंजवाल /  दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो - फेतूकारणीवासिनी जगत जननी पारम्बा भगवती फेगू दुर्गा देवी का आज बाबा केदार से महामिलन छः साल के अंतराल के बाद परंपरागत रूप से संपन्न हुआ। आज ब्रह्ममूहूर्त में गौरी माई मंदिर गौरीकुंड में विधिवत पूजा अर्चना कर देवी ने गौरी गौरीकुंड में तर्पणादि प्रक्रिया संपन्न की। जिसके बाद देवी ने अपार भक्तों के साथ केदारधाम को प्रस्थान किया। ठीक 2.30 पर देवी का बाबा केदार मंदिर में आगमन हुआ। यहां केदार सभा, तीर्थ पुरोहित समाज, श्री केदार नाथ मंदिर समिति ने मां भगवती का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्तवन कर भव्य स्वागत किया। स्वागत स्तवन के बाद देवी के जमाणधारियों द्वारा भगवती की विग्रह डोली को बाबा केदार के आदिलिंग से स्पर्श करवाया गया। अलौकिक रूप से देवडोली आदि लिंग से संयुक्त हो गई। इस अलौकिक मिलन को देखकर भक्तों के

Featured Image

हृदय भाव विभोर हो गए। आज देवी बाबा केदार के गर्भ गृह में ही विश्राम करेगी। देवी आज तीसवें दिन केदारधाम पहुंची। इससे पूर्व देवी ने अपने हकूकधारी विभिन्न गांवों का भ्रमण भी किया। बता दें कि फेगू दुर्गा देवी आठ गांव तीन सौ साठ तीर्थ पुरोहित समाज के कुल आराध्य देवी है जो प्रत्येक छः साल के अंतराल के बाद अन्नकूट पर्व के अवसर पर बाबा केदार से मिलने पहुंचती है। शिव शक्ति के अद्भुत दिव्य भव्य मिलन को देखने बड़ी संख्या में इस देवरा यात्रा में लोग शामिल होते है। इस समय दिवारा यात्रा में फेगू दुर्गा देवी मंदिर समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी, मठपति दौलत सिंह दुमागा, विशालमणी सेमवाल, सचिव भारत भूषण बिष्ट, पुजारी राजन सेमवाल, संतोष सेमवाल,  दिवारा में सामिल दिवारीयों में हरीश शुक्ला, रजनीश शुक्ला, पंकज बगवाड़ी, अजय जुगरान, दुर्गेश रूवाड़ी, शिशुपाल दुमागा, मोहन रूवाड़ी, जीत सिंह रावत, प्रदीप सजवाण, राजीव नेगी, सुनील नेगी आदि समेत हकूकधारी आठ गांव तीन सौ साठ तीर्थ पुरोहित समाज के लोग साथ चल रहे है