दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल - अगस्त्यमुनि चमेली सड़क मार्ग पर देर सांय 6 बजे के करीब एक ईको वैन चमेली गांव के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना अगस्त्यमुनि थाने को दी गई। सूचना मिलने पर अगस्त्यमुनि पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस को खाई में गिरी इको वैन से अचेत अवस्था में वाहन चालक प्रकाश लाल पुत्र भजन लाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी चमेली पोस्ट विनोबापुरी थाना अगस्तमुनि मिला जिसे 108 के माध्यम से सीएचसी अगस्तमुनि लाया गया। जिसको चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हुआ है कि उक्त व्यक्ति द्वारा विगत दो माह पहले ही नया वाहन ख़रीदा था तथा अभी पूरी तरह वाहन चलाने में निपुण नहीं था।

Featured Image