दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल - दशज्यूला क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कोटखाल-जागतोली मोटर मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय है, आलम ये है कि स्थानीय निवासी जान जोखिम में डालकर मार्ग पर वाहन चला रहे हैं। कई स्थानों पर पुश्ता धंसने, मलबे के ढेर होने और गड्ढों के कारण उक्त मार्ग मोटर मार्ग के बजाय पगडंडी नजर आ रही है। लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और भी खराब कर दी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।दशज्यूला निवासी गंगा नेगी, पीयूष काण्डपाल, विपिन काण्डपाल, सोहन नेगी, युद्धवीर सिंह ने बताया कि दशज्यूला क्षेत्र के अंतर्गत जागतोली में विगत एक वर्ष से पुश्ता धंसने से मार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है। मगर न ही किसी जनप्रतिनिधियों ने इस पर विचार किया और न ही लोनिवि द्वारा विभाग ने ही इसकी सुध ली है। जबकि बड़ी संख्या में

Featured Image

इस सड़क मार्ग पर आवाजाही होती है। स्थानीय निवासी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग रूद्रप्रयाग से इस सड़क को ठीक करने की मांग की है, साथ ही चेतावनी भी दी है कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पुस्तों का निर्माण नहीं होता है तो जनता आन्दोलन करने को मजबूर हो जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी लोनिवि की होगी।