51 हजार न देने पर किन्नर ने मारी प्रसूता के पेट पर लात, लोगों ने जमकर करी धुनाई
1 min read31/08/2022 3:40 pm
ऋषिकेश – बधाई के बदले इनाम ना देने पर एक किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी। इस वहशी हरकत से गुस्साए लोगों ने किन्नर की जमकर धुनाई कर दी। मामला कोतवाली पहुंचा, जहां किन्नरों की ओर से माफी मांगने के बाद ही मामला शांत हुआ। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी में सोमवार की दोपहर हुई घटना किन्नरों की दिनों दिन बढ़ती जा रही बधाई वसूली पर सवाल उठाने लगी है। एक ओर गरीबी से जहां आम आदमी परेशान है वहीं जबरन वसूली से कई बार स्थितियां घातक बन जाती है। पीड़िता महिला के पति विपिन सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है। आपरेशन के बाद वह अपनी पति पत्नी और नवजात को बीते रोज घर लेकर आए थे। सोमवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए। दोपहर करीब 12:00 बजे किन्नरों की टोली उनके घर पहुंची और बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांगे। बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई। विपिन सैनी के मुताबिक चिकित्सालय में पहले ही काफी खर्च हो चुका था। इसलिए उनकी पत्नी ने इतनी बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई। जिस पर वहां मौजूद किन्नर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान ही एक किन्नर ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मार दी। पत्नी ने फोन करके उन्हें मामले की जानकारी दी, जिस पर वह घर पहुंचे। वह इनाम के तौर पर 51 सौ रुपया देने को तैयार थे। इस बीच वहां मौजूद गुस्साए लोग ने महिला के पेट में लात मारने वाले किन्नर की जमकर धुनाई कर दी और इन सभी को लेकर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में किन्नरों की ओर से विपिन सैनी और महिला से माफी मांगी गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ। कोतवाली में दिवस अधिकारी उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए थे। मामले की लिखित शिकायत नहीं दी गई। कोतवाली के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
51 हजार न देने पर किन्नर ने मारी प्रसूता के पेट पर लात, लोगों ने जमकर करी धुनाई
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129