दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो -शिक्षक दिवस पर रूद्रप्रयाग जिले में चयनित 9 उत्कृष्ट शिक्षक को जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा रूद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।

Featured Image

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी शिक्षिका गीता नौटियाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैनोली के साथ संतोषी बिष्ट राबाउमावि ऊखीमठ, रागिनी नेगी राबाइका अगस्त्यमुनि, नरेश जमलोकी राअउइका रूद्रप्रयाग, नरेन्द्र सिंह बिष्ट डायट रतूड़ा, विनोद भट्ट राअउइका रूद्रप्रयाग, अश्विनी गौड़ राउमावि पालाकुराली, प्रकाश रावत राइका कैलाश बांगर, चंद्र मोहन भट्ट राउप्रावि उदियांणगांव का चयन जनपद स्तर पर किया गया है। इन सभी शिक्षकों को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रूद्रप्रयाग में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सभी चयनित शिक्षकों को दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल परिवार द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।