हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो। अगस्त्य आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में अगस्त्यमुनि में होने वाली रामलीला को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। शुक्रवार देर सांय कमेटी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रामलीला अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ की जायेगी। इस हेतु कमेटी के अध्यक्ष सुशील गोस्वामी एवं अखिलेश गोस्वामी को इस वर्ष आयोजित रामलीला हेतु पूरी रूपरेखा बनाने के लिए अधिकृत किया गया। जो 6 सितम्बर को होने वाली अगली बैठक में पूरा खाका रखेंगे। रामलीला मैदान में कमेटी के संरक्षक श्रीनन्द जमलोकी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सभी सदस्यों ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी

Featured Image

रामलीला को भव्य रूप से मनाने पर सहमति बनाई। इसके लिए सभी सदस्यों को जीजान से जुटना होगा। समय कम है और कार्य अधिक है। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामलीला मंच को और अधिक आकर्षक बनाने हेतु केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल से मिलकर इस हेतु आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया जायेगा। रामलीला मैदान में होने वाले शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में रामलीला मंचा या कमरों का प्रयोग करने हेतु कमेटी द्वारा 11 सौ रू0 की रसीद काटी जायेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रामलीला को भव्य रूप देने के लिए आवश्यक सामाग्री की खरीद की जाय तथा इस हेतु पूरी सूची बनाने के लिए अखिलेश गोस्वामी को अधिकृत किया गया। रामलीला के दौरान साउण्ड सिस्टम आदि भी उत्तम हों इस पर भी ध्यान दिया जाय। पात्रों के चयन हेतु कमेटी के अध्यक्ष सुशील गोस्वामी को अधिकृत किया गया। आगामी बैठक 6 सितम्बर को रखी गई है। जिसमें अब तक हुई कार्यवाही पर चर्चा करने के उपरान्त रामलीला का दिया जलाकर अभ्यास भी प्रारम्भ किया जायेगा। बैठक का संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महामंत्री त्रिभुवन नेगी, रामलीला कमेटी के सचिव विक्की आनन्द सजवाण, उपाध्यक्ष कमलेश जमलोकी, बलदीप कण्डारी, प्रकाश बड़वाल, मनोज राणा, ताजबर बिष्ट, उमा कैन्तुरा, विनीता रौतेला सुनील नेगी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।