दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो / ऊखीमठ - राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण माह 2022 का आयोजन बाल विकास परियोजना ऊखीमठ के अन्तर्गत संचालित सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर किया गया। माह का शुभारम्भ आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्थानीय फलों, सब्जियों तथा अनाजों का प्रयोग कर रंगोली बनाकर किया गया। इसके माध्यम से कार्यकत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र की गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा किशोरियों को स्थानीय फल, सब्जियों तथा अनाजों में पोषक तत्वों की महत्ता के बारे में जानकारी दी गयी।

Featured Image

उन्होंने बताया कि उपस्थित सभी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा प्रथम पात्र गर्भवती महिला का प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का आवेदन भरा गया। साथ ही पोषण के पाँच सूत्र यथा हजार सुनहरे दिवस, पौष्टिक आहार एनीमिया की रोकथाम, व्यक्तिगत सफाई एवं स्वच्छता तथा डायरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उखीमठ के उप जिला अधिकारी जितेंद्र वर्मा जी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया।