रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा बालक वर्ग अण्डर 19 की टीम की घोषणा
1 min read04/09/2022 5:41 pm
हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा बालक वर्ग अण्डर 19 की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम 10 सितम्बर से देहरादून में आयोजित होने वाली अन्तर्जनपदीय लीग प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व टीम का तीन दिवसीय कैम्प सात सितम्बर से देहरादून में लगाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि जनपद की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान संगम बाजपेई तथा उपकप्तान प्रियांशु पंवार को बनाया गया है। टीम में छः बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, चार मध्यम तेज गेंदबाज, तीन स्पिनरों को रखा गया है। जबकि चार खिलाड़ियों को प्रतीक्षा में रखा गया है। टीम को अन्तर्जपदीय लीग प्रतियोगिता में ग्रुप बी में रखा गया है। टीम का पहला लीग मैच 10 सितम्बर को नैनीताल ए के साथ एमएएमएस क्रिकेट ग्राउण्ड रायवाला में होगा, दूसरा मैच 11 सितम्बर को पिथौरागढ़ के साथ एमएएमएस में ही तथा अन्तिम मैच 12 सितम्बर को ऊधमसिंह नगर बी टीम से देव संस्कृति क्रिकेट क्रिकेट ग्राउण्ड रायवाला में होगा। प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल मैच 15 सितम्बर को खेले जायेंगे। 16 सितम्बर को सेमीफाइनल तथा 18 सितम्बर को फाइनल खेला जायेगा। टीम इस प्रकार है:- संगम बाजपेई(कप्तान), प्रियांशु पवार (उपकप्तान), निहार कण्डारी, अभय सिंह, प्रियांशु कठैत, अक्षित रावत, विपिन कैन्तुरा, समित चौहान, आदित्य काला, सागरकान्त, मोहित सिंह, अंशुल राणा, सुहेल खान, शिवम रावत तथा धीरज सिंह। नितिन रौथाण, अनूप सिंह, सोहम सेमवाल तथा प्रदीप राणा को प्रतीक्षा में रखा गया है।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा बालक वर्ग अण्डर 19 की टीम की घोषणा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









