दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो / अगस्त्यमुनि )- हिमालय को सुंदर स्वच्छ और हिमालय वासियों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से बाबा श्री केदारनाथ जी दास सेवा मंडल अगस्त्यमुनि द्वारा हिमालय दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने हिमालय की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा हिमालय सदियों से देश दुनिया और हमारी प्रकृति को संरक्षित कर रहा है। इसकी बदौलत ही हमें इतनी सुंदर प्रकृति मिली है, हमारा दायित्व है कि हम इसे प्रदूषित न करें। दास सेवा मंडल के संस्थापक चन्द्र सिंह नेगी ने कहा हिमालय मात्र पहाड़ का हिस्सा भर नहीं है, यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और जीवन का पालन हार भी है।

Featured Image

वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षक गिरिश बेंजवाल, एस आई दामोदर प्रसाद पुरोहित, संदीप नेगी, प्रमेन्द्र रावत, बीपी बमोला, आशुतोष नेगी, ईशान बमोला, अंशुमान नेगी, प्रियांशु गुसाईं, ऋषभ, गौरव,  आदित्य समेत गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हिमालयी प्रतिज्ञा के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रोज माउंट स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।