दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो )- सेवा इंटरनेशनल की 25 वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा चंद्रापुरी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में गबनी गांव से स्यालसौड़ तक स्थानीय व्यापारियों, राइका चंद्रापुरी के एन एस एस स्वयंसेवियों, ब्राइटलेंट इंटरनेशनल स्कूल चंद्रापुरी, सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, कीर्तन मंडलियों, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के स्वच्छता कर्मियों ने प्रधान मंत्री कौशल केंद्र एवं सेवा इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क सड़क पर पलॉगिंग कर 30 बोरे प्लास्टिक एकत्र कर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के कर्मचारी को सौंपा गया।

Featured Image

सेवा इंटरनेशनल प्रवाह कार्यक्रम के परियोजना प्रभारी श्री लोकेन्द्र बलोधी ने बताया कि सेवा इंटरनेशनल द्वारा स्वच्छता के लिए जन जागरूकता के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कूड़ा न्यूनीकरण एवं कूड़ा प्रबंधन कर देव भूमि के पवित्र तीर्थ एवं हिमालय एवं नदियां को स्वच्छ सुंदर रखने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर राइका चंद्रापुरी के एन एस एस प्रभारी ओ.पी. चमोला, व्यापार संघ अध्यक्ष राहुल पंवार, हिन्दू युवा वाहिनी के मनोज वैष्णव, सेवा इंटरनेशनल प्रवाह परियोजना प्रभारी लोकेंद्र बलोदी, जिला समन्वयक मनोज बेंजवाल , नितिन, कैलाश, अंकिता, हेमलता, शशि, सरिता, दीपा ,अर्चना, सपना आदि के साथ बड़ी संख्या में भटवाड़ी सुनार, बुटोल गावं, दुबारखु, चंद्रापुरी की महिला मंगलदल एवं कीर्तन मंडलियों ने प्रतिभाग किया।