हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो। विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के साथ अगस्त्यमुनि ब्लॉक की क्षेत्रीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का झण्डा फहराकर कर शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवीर सिंह रावत ने कहा कि खेल हमें न केवल शारीरिक अपितु मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जीवन में आवश्यक हैं। उन्होंने सभी टीम प्रभारियों एवं आयोजकों को प्रतियोगिता में अनुशासन

Featured Image

बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें। ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने बताया कि शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल एवं हैण्डबॉल खेलों की प्रतियोगितायें होनी हैं। जो कि बालक/बालिकाओं के अण्डर 14, अण्डर 17 एवं अण्डर 19 आयु वर्ग में होंगी। प्रतियोगिता में पूरे ब्लॉक से 50 से अधिक विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के संयोजक अउराइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य एवं सह संयोजिका राबाइका की प्रधानाचार्या ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। संचालन राइका अगस्त्यमुनि के शिक्षक धीरसिंह नेगी ने किया। प्रतियोगिता का आगाज राइका रूद्रप्रयाग एवं राइका बरसूड़ी के बीच हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही मुकाबला प्रारम्भ हुआ। जिसमें बरसूड़ी ने बड़े अन्तर से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले हाफ में बरसूढ़ी ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर शुरू से ही बढ़त बनाये रखी। जो हाफ टाइम तक 15-08 हो गई। दूसरे हाफ में भी बरसूड़ी ने अपना दबदबा बनाये रखा तथा दूसरे हाफ का स्कोर 15-07 रहा। इस प्रकार बरसूड़ी ने 30-15 से जीत हासिल कर दी। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विपिन रावत, यामीन सिद्धिकी, नवेन्दु रावत, योगम्बर कण्डारी, भजन रौतेला, अंकित रौथाण, कुलदीप, भानु रावत, नागेन्द्र कण्डारी, ईश्वर शुक्ला सहित कई व्यायाम शिक्षक रहे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेमसिंह नेगी, राइका बसुकेदार के प्रधानाचार्य लक्ष्मीदत्त भट्ट, भीरी के बलबीर नेगी, गणेशनगर के उम्मेद सिंह गुसाईं, क्यूंजा के प्रदीप बिष्ट, कमसाल के मित्रानन्द मैठाणी सहित कई प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे। वहीं खेल विभाग द्वारा भारत रत्न पं0 गोविंद बल्ल्भ पन्त की जयन्ती पर अण्डर 16 बालक वर्ग में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। पं0 पन्त की जयन्ती पर प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता का समापन सोमवार को देर सांय पुरूस्कार वितरण के साथ हुआ। प्रतियोगिता का प्रारम्भ थानाध्यक्ष योगेन्द्र गसुाईं एवं कबड्डी एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स ट्रैनीज एवं गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स ट्रैनीज ने 3-0 से जीत हासिल की। प्रतियोगिता के समाप्न अवसर पर पुरूस्कार वितरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार सदर श्रीमती मंजू राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में प्रवीणता हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए अन्य को हार से सबक लेकर अगली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की नसीहत दी। जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि खेल विभाग द्वारा उदीयमान खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार लाने के लिए समय समय पर अभ्यास कैम्प लगाये जाते हैं। साथ ही कई प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। इस प्रतियोगिता में फुटबॉल की नौ टीमों ने प्रतिभाग किया। जबकि टीटी में 20 प्रतिभागयिों ने प्रतिभाग किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में ऊखीमठ की टीम ने स्पोर्ट्स ट्रैनीज को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। टीटी में एकल में वैभव, दीपांशु एवं सोमित विजयी रहे। युगल में रूद्राक्ष, मेघांश एवं अभिनव विजयी रहे। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में प्रशिक्षक, मनोज चौहान, मनमोहन गुसाईं, अनिलमोहन, अरविन्द चौहान, अमित लिंगवाल आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर व0प्र0 अधिकारी जीपी सन्तोषी, रामसिंह रावत, वीरन्द्र कुमार, अनिल कुमार, वीरेन्द्र लाल, अजीत सिंह,रेखा बुटोला, राजेन्द्र जमलोकी, विपिनचौहान, राहुल गोस्वामी, गंगा प्रसाद क्षेत्री, जितेन्द्र रावत आदि रहे।