जिला स्तरीय शरद कालीन प्रतियोगित के दूसरे दिन विभिन्न मुकाबले खले गये। जबकि ट्रायल के आधार पर जिले की टेबल टेनिस की टीम सभी आयु वर्गों में घोषित की गई। जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि आज खेले गये मुकाबलों में अण्डर 19 बालक वर्ग की कबड्डी में अगस्त्यमुनि ने ऊखीमठ को 31-27 से हराया। बालिका वर्ग में ऊखीमठ ने अगस्त्यमुनि को 27-24 से हराया। अण्डर 17 बालक वर्ग में अगस्तयमुनि ने जखोली को 43-30 से तथा बालिका वर्ग में अगस्तयमुनि ने जखोली को 32-14 से हराया। वालीबॉल अण्डर 19 में जखोली ने ऊखीमठ को 2-1 से, अण्डर 17 में अगस्त्यमुनि ने ऊखीमठ को 2-0 से हराया। अण्डर 19 बालक वर्ग खो-खो में जखोली ने ऊखीमठ को तथा बालिका वर्ग में ऊखीमठ ने अगस्तयमुनि को हराया। अण्डर 14 खो-खो बालक वर्ग में अगस्तयमुनि ने ऊखीमठ तथा बालिका वर्ग में ऊखीमठ ने अगस्तयमुनि को हराया। अण्डर 17 खो-खो बालक वर्ग

Featured Image

में अगस्त्यमुनि ने जखोली को तथा बालिका वर्ग में अगस्तयमुनि ने ऊखीमठ को हराया। वहीं ट्रायल के आधार पर जनपद की टेबल टेनिस की टीम भी घोषित कर दी गई है। अण्डर 14 बालक वर्ग में राइका मणिपुर से कृष्णा तथा राइका बाड़ा से अनुज भट्ट, तनुज कुमार एवं शुभम का चयन किया गया। अण्डर 17 बालक वर्ग में चि0ए0 के वैभव एवं शोभित, राइका पीड़ा धनपुर के रोहित एवं ऋतिक, अण्डर 19 बालक वर्ग में चि0ए0 के दापांशु तथा राइका मणिगुह के कार्तिक भट्ट एवं कैलाश का चयन हुआ है। जबकि अण्डर 19 बालिका वर्गमें राइका चमकोट की पूनम का चयन किया गया है। चयनकर्ताओं में यु़द्धवीर सिंह, योगम्बर सिंह, प्रियंक रूडोला, भानुप्रताप रावत तथा पंकज जोशी थे। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, स्वरूप सिंह, मनमोहन सिंह, नवेन्दु रावत, अंकित रौथाण, भगतसिंह गुसाईं, रीना बागड़ी ज्योति नेगी, मीना बिष्ट सहित कई व्यायाम शिक्षकों का योगदान रहा। फोटो - कबड्डी प्रतियोगिता में अंकों के लिए जूझते खिलाड़ी।