अगस्त्यमुनि के युवाओं ने उठाया 2013 आपदा में ध्वस्त पुराना देवल मन्दिर के पुर्ननिर्माण का बेडा़…
1 min read26/09/2022 4:11 pm
कालिका काण्डपाल। अगस्त्यमुनि
अगस्त्यमुनि के युवाओं ने व्यापार संघ के सहयोग से पुराना देवल मन्दिर की पुनर्स्थापना करने का बीड़ा उठाया है। आज प्रथम नवरात्रि को युवाओं ने स्थान चयन कर उसकी साफ सफाई कर घेरबाड़ कर दी। इस सम्बन्ध में युवाओं ने बद्रीकेदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय से भी मुलाकात कर मन्दिर के पुनर्निर्माण की मांग की थी। जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में पत्र भी लिखा था।
पुराना देवल मन्दिर विजयनगर एवं बनियाड़ी के बीच एक पौराणिक मन्दिर था। जो कि बद्रीकेदार मन्दिर समिति के अन्तर्गत था। वर्ष 2013 में केदारघाटी में आई भीषण आपदा में यह मन्दिर पूरी तरह से बह गया था। अगस्त्यमुनि के युवा पिछले दो वर्ष से इस मन्दिर के पुनर्निर्माण के लिए लगातार आवाज उठा रहे थे। परन्तु कोई हल नहीं मिल पा रहा था। पीजी कालेज अगस्त्यमुनि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुंवर सजवाण, विक्की आनन्द सजवाण एवं व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महामंत्री त्रिभुवन नेगी, बलदीप कण्डारी ने बताया कि विगत दिनों देहरादून में मन्दिर समिति के अध्यक्ष से मुलाकात कर उनसे पुराना देवल मन्दिर के पुनर्निर्माण की मांग की थी। जिस पर उन्होंने सकारात्मक रूख दिखाते हुए तत्काल जिलाधिकारी के लिए इस सम्बन्ध में पत्र लिखा। जिसे लेकर वे जिलाधिकारी के पास पहुंचे। जिलाधिकारी ने राजस्व उपनिरीक्षक को भूमि के मालिकाना हक को लेकर जांच करने को कहा है। इस सम्बन्ध में राउपनि की जांच आना अभी बाकी है। तब तक युवाओं ने आज प्रथम नवरात्रे के शुभ दिन पर चिह्नित भूमि पर पूजा अर्चना के साथ घेरबाड़ करके उसकी साफ सफाई कर दी है। भूमि का मामला सुलटने पर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिसके लिए सभी से सहयोग की आकांक्षा रहेगी। इस कार्य में व्यापार संघ के महामंत्री त्रिभुवन नेगी, जिला महामंत्री मोहन रौतेला, नपं सभासद भूपेन्द्र राणा, राजेन्द्र भण्डारी, गंगाराम सकलानी, माधुरी नेगी, विनीता रौतेला, सचिन माहेश्वरी आदि ने सहयोग किया।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
पुराना देवल मन्दिर के पुनर्निर्माण हेतु स्थान पर पूजा अर्चना के साथ घेरबाड़ करते युवा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि के युवाओं ने उठाया 2013 आपदा में ध्वस्त पुराना देवल मन्दिर के पुर्ननिर्माण का बेडा़…
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










