हरीश गुसाईंl अगस्त्यमुनि। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात्रि को हाई वे पर चन्द्रपुरी के पास अज्ञात वाहन द्वारा हिट एण्ड रन की वारदात को अभी 12 घण्टे भी नहीं हुए थे कि चन्द्रापुरी में ही सोमवार दोपहर को फिर से एक वाहन स्कूटी सवार दम्पति को टक्कर मारकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कुण्ड बैरियर पर उक्त वाहन एवं वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया। वाहन चालक शराब के नशे में था। रविवार रात्रि को हुई वारदात में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई थी तथा एक बुरी तरह से घायल हुआ था। जबकि सोमवार दोपहर को हुई वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक महिला घायल हुई है।

Featured Image

वहीं क्षेत्र में 12 घण्टे में तेज रफ्तार वाहनों द्वारा लगातार दो हिट एण्ड रन की वारदातों से स्थानीय निवासियों में भारी रोष है तथा वे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठा रहे हैं। थाना अगस्त्यमुनि के थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गुसाईं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ हाई वे पर चन्द्रापुरी बाजार से कुछ आगे दोपहर तीन बजे के आस पास केदारनाथ की ओर जा रहे एक यात्री वाहन न0 एचआर 51 सीए 2413 (किया सोनेट कार) ने रूद्रप्रयाग की ओर आ रहे स्कूटी सवार दम्पति को सामने से टक्कर मार कर फरार हो गया। कार की टक्कर से स्कूटी सवार दम्पति बुरी तरह से घायल हो गये। दुर्घटना को देखते ही वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगने लगी। वहां मौजूद पुलिस की टीम ने जो कि रविवार रात्रि हुई हिट एण्ड रन की घटना की जांच करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी, ने कुण्ड बैरियर को सूचना देने के साथ ही घायलों को पुलिस सहायता वाहन 112 से सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया। जहां उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेण्टर रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान रवीन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र कुन्दन सिंह बिष्ट (52) तथा सुदामा देवी पतन्ी रवीन्द्र सिंह (40) ग्राम दौला, पोस्ट कण्डारा तहसील ऊखीमठ, जिला रूद्रप्रयाग के रूप में हुई। वहीं कुण्ड बैरियर पर स्कूटी सवारों को टक्कर मारकर घायल करने वाले वाहन चालक को रोकने में पुलिसकर्मियों को भारी मश्क्कत का सामना करना पड़ा। वाहन चालक ने बैरियर से भागने के लिए तेजी से वाहन भगाना चाहा जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। इसी चक्कर में उसने वहां स्थित तीन वाहनों को भी टक्कर मार दी। आखिर में वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया। वाहन में दो ही व्यक्ति सवार थे। वे शराब पिए हुए थे तथा वाहन में भी शराब की बोतलें रखी हुई थी। उनकी पहचान रजत पुत्र तीरथ (32) निवासी हाउस न0 05 भारत कालोनी सैक्टर 87 चांदीवाला भाग खेरीकला, फरीदाबाद, हरियाणा तथा रोबिन पुत्र बलराज (33) सानीपत, हरियाणा के रूप में हुई। वहीं श्रीनगर में ईलाज के दौरान घायल रवीन्द्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर दिया। केदारनाथ यात्रा पर आ रहे यात्रियों के वाहनों की तेज रफ्तार से आये दिन दुर्घटना होने की शिकायत स्थानीय लोग करते रहे हैं। कई बार तो ये तेज रफ्तार वाहन चालक वाहनों को रोकने का प्रयास भी नहीं करते हैं। अभी तक तो यह दुर्घटना केवल लोगों के घायल होने तक ही सीमित थी। परन्तु अब तो ये लोगों की मौत का कारण भी बनने लगे है। जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा काल में सड़क पर चलने से ही डर लगने लगा है। स्थानीय जनता का कहना हैे कि यदि पुलिस प्रशासन समय रहते इन तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाता तो ये दुघर्टना नहीं होती।