गांधी जयंती के अवसर सेवा इंटरनेशनल द्वारा फाटा में रैली आयोजित,प्लास्टिक बोतल और रेपर एकत्र कर दिया संदेश
1 min read02/10/2022 6:07 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो / फाटा )- गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सेवा इंटरनेशनल द्वारा स्वच्छता जागरूकता स्वच्छता अभियान चलाया गया।सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड, राइका फाटा व व्यापार संघ के सहयोग से मुख्य बाजार फाटा से वन विभाग की नर्सरी जामू तक सड़क-सड़ा, स्वच्छता जागरूकता रैली के निकालते हुए बड़ी संख्या में प्लास्टिक बोतल और रेपर एकत्र किये गये। इस स्वच्छता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, व्यापारियों स्थानीय नागरिकों वसेवा इंटरनेशनल कार्यकर्ताओं द्वारा 20 बोरे कूड़ा एकत्र किया गया।

Advertisement

Advertisement

इस अवसर प्रधानाचार्य रा० इ० का० फाटा, एन० एस० प्रभारी के०पी० तिवारी सहित समस्त स्टाफ, सेवा इंटरनेशनल उतराखंड से मनोज बेंजवाल, योगेन्द्र सेमवाल एवं लवीश राणा तथा व्यापार संघ के सचिव जसपाल राणा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए सेवा इंटरनेशनल के जिला समन्वयक मनोज बेंजवाल ने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर हम सब अपने तीर्थो को स्वच्छ-सुंदर रखकर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लें।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गांधी जयंती के अवसर सेवा इंटरनेशनल द्वारा फाटा में रैली आयोजित,प्लास्टिक बोतल और रेपर एकत्र कर दिया संदेश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









