हरीश गुसाईं l अगस्त्यमुनि राज्य स्थापना दिवस पर अगस्त्यमुनि में लगने वाले मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं औद्योगिक विकास मेले की तैयारियों को लेकर केदारनाथ विधायक  शैलारानी रावत ने मेला कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में कई कार्यक्रमों को अन्तिम रूप भी दिया गया। रात्रि एवं दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई। विधायक श्रीमती रावत ने कहा कि मेले को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारियों का पालन ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर करें। उन्होंने मेला कमेटी को उप समितियों का

Featured Image

गठन कर सभी को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए। कहा कि हरेक सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को समझे तथा अपनी सहभागिता निभाये। उन्होंने मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं, स्थानीय कलाकारों एवं महिला मंगल दलों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाने हेतु जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी से मिलें तथा बैठक हेतु 14 अक्टूबर सांय चार बजे ब्लॉक सभागार अगस्त्यमुनि सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री को आमन्त्रित करने हेतु एक शिष्टमंण्डल देहरादून जाये। जिस पर मेला कमेटी ने एक पांच सदस्यीय दल का गठन किया जो दीपावली के बाद देहरादून जायेगा। मेला कमेटी के महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने बताया कि सात नवम्बर से लगने वाले मेले में रात्रि को स्थानीय कलाकारों, गढ़गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी, मीना राणा, संगीता ढ़ौंडियाल, करिश्मा शाह, प्रियंका महर आदि कलाकारों को बुलाया जा रहा है। वहीं दिन के कार्यक्रमों में स्थानीय विद्यालयों की जूनियर एवं सीनियर वर्ग में सांस्कृतिक प्रतियोगिता, महिला मंगल दलों की प्रतियोगिता तथा कीर्तन मण्डलियों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेेंगी। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। खेलों के आयोजन हेतु व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट एवं भानुप्रताप रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई। मेले में चार खेलों वालीबॉल, बैडमिण्टन, कबड्डी एवं रस्साकसी के आयोजन हेतु सहमति बनी। संास्कृतिक कार्यक्रमों हेतु गौरी मेमोरियल के प्रधानाचार्य विजय चमोला, पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र पुरोहित एवं अनिल कोठियाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में मेला संयोजक विक्रम नेगी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, श्रीनन्द जमलोकी, नपं सभासद राजेश नेगी, भूपेन्द्र राणा, कुंवर लाल आर्य, बलबीर लाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, राजेन्द्र भण्डारी, पृथ्वीपाल रावत, राजेश बगवाड़ी, मोहन रौतेला, उमेश काण्डपाल, व्यापार संघ महामंत्री त्रिभुवन नेगी, हरिहर रावत, प्रमोद गुसाईं, उमा कैन्तुरा, चन्द्रदीप बिष्ट, विजय बंगरवाल आदि रहे।