कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ आ सकते हैं पीएम मोदी, तैयारी में जुटा प्रशासन
1 min read17/10/2022 10:38 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल / रूद्रप्रयाग – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी बाबा केदार के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। जिसको लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है। दरअसल, हर साल कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड आते हैं और हर साल की तरह इस बार भी वह बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना करेंगे. संभावित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21या 22 अक्टूबर को केदारनाथ आ सकते हैं। इसी दौरान पीएम मोदी के बदरीनाथ आने की भी संभावना है। हालांकि पीएमओ से इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पिछले दिनों ड्रोन के माध्यम से उन्होंने पीएमओ में निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी केदारधाम कार्यक्रम के दौरान निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। केदारनाथ के बाद पीएम मोदी के बदरीनाथ जाने की भी चर्चा है। बदरीनाथ में भी पुनर्निर्माण कार्यों के लिए जो मास्टर प्लान बना है, उसका जायजा पीएम ले सकते हैं। उधर, बदरी केदार मंदिर समिति ने पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां तेज कर दी हैं। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि अभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था रही है। उनके मार्गदर्शन में ही केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर काम चल रहा है। गौरतलब है कि केदारनाथ के कपाट 27 अक्तूबर को और बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दौरे पर पहुंचने की संभावना को लेकर रूद्रप्रयाग और चमोली जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। हालांकि प्रशासन के पास अभी तक प्रधानमंत्री के दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से केदारनाथ और चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर से लेकर बदरीनाथ धाम तक अधिकारियों की दौड़ से प्रशासन में पीएम के दौरे को लेकर हलचल है।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ आ सकते हैं पीएम मोदी, तैयारी में जुटा प्रशासन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129