दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो - केंद्र सरकार की ओर से देश के करीब 12 करोड़ किसानों को दीवाली का तोहफा मिल गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में इसकी 12वीं किस्त भेज दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन करते हुए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 12वीं किस्त राशि जारी कर की है। खबर के मुताबिक इस आयोजन में देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में कुल 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है।

Featured Image

आपका नाम लिस्ट में है या नहीं-कैसे पता करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये पाने वाले किसानों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, अगर आप ये नहीं जानते हैं तो यहां बताए गए तरीके से जान सकते हैं - आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। होम पेज पर मेन्यू बार को देखें यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाना होगा। यहां Beneficiary List पर क्लिक या टैप करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा। यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट कर सकते हैं। राज्य सेलेक्ट करने के बाद दूसरे टैब में जिला या डिस्ट्रिक्ट को चुनें। तीसरे टैब में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनकर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Get Report का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट खुल जाएगी। अपने गांव की लिस्ट में से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।