21 अक्टूबर को केदारनाथ पहुँचेंगे पीएम मोदी, करेंगे केदारनाथ रोप वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास
1 min read
18/10/20226:16 pm
दीपक बेंजवाल /रुद्रप्रयाग /
दस्तक पहाड न्यूज – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण पर लग रहे कयास आज हट गये है। रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय द्वारा बताया गया कि पीएम मोदी अपने प्रस्तावित श्री केदारनाथ धाम भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री प्रातः 7:55 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ पर पहुंचेंगे। 8ः30 बजे से 9 बजे तक पीएम मोदी बाबा केदार के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् उनके द्वारा केदारनाथ रोप वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास के बाद मोदी जी आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे जिसके बाद 10ः30 बजे बदरीनाथ हेतु प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. प्रधानमंत्री जी के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए धाम में तैनाती कर दी है।
21 अक्टूबर को केदारनाथ पहुँचेंगे पीएम मोदी, करेंगे केदारनाथ रोप वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल /रुद्रप्रयाग /
दस्तक पहाड न्यूज - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण पर लग रहे कयास आज हट गये है। रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय द्वारा बताया गया कि पीएम मोदी अपने
प्रस्तावित श्री केदारनाथ धाम भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री प्रातः 7:55 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ पर पहुंचेंगे। 8ः30 बजे से 9 बजे तक पीएम
मोदी बाबा केदार के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् उनके द्वारा केदारनाथ रोप वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास के बाद मोदी जी
आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे जिसके बाद 10ः30 बजे बदरीनाथ हेतु प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. प्रधानमंत्री जी के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक तैयारियां
सुनिश्चित करने एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए धाम में तैनाती कर दी है।