राजतिलक के साथ श्री अगस्त्य रामलीला का 13 दिवसीय आयोजन का समापन
1 min read21/10/2022 12:41 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो। – भगवान राम के राजतिलक के साथ ही श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 13 दिवसीय रामलीला का समापन हो गया। भारी बारिस के बाबजूद बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने रामलला के दर्शन कर राम दरबार में मत्था टेका। रामलीला मैदान अगस्त्यमुनि में समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री अगस्त्य मन्दिर के मठाधीश पं0 अनसूया प्रसाद बेंजवाल ने सभी से भगवान राम के आदर्शोे पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा सभी पात्रों एवं कमेटी के सदस्यों को पारितोषित भी वितरित किया। भगवान राम ने सभी के सुख, समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए भक्तजनों को प्रसाद बांटा। इससे पूर्व पुराना देवल से भगवान राम के रथ की झांकी विजयनगर, अगस्त्यमुनि होते हुए भगवान श्री अगस्त्य के मन्दिर में पहुंची। जहां सभी ने मुनि महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया। रथ यात्रा के बाजार से निकले के दौरान भगवान राम का आशीर्वाद लेने दोनों ओर बड़ी संख्या में महिलायें एवं बच्चे मौजूद थे जो भगवान राम की जयजयकार कर रहे थे। रथ यात्रा के मुख्य पाण्डाल में पुहंचते ही वहां मौजूद सैकड़ों भक्तों ने भगवान राम, सीता एवं हनुमान के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील गोस्वामी ने पूरी रामलीला के मंचन में तन मन धन से सहयोग करने वाले कमेटी के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सभी सदस्यों की अथक मेहनत से ही कमेटी रामलीला के सफल मंचन करने में सफल हुए हैं। उन्होंने रामलीला के दौरान विद्युत व्यवस्था ठीक रखने पर विद्युतविभाग एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जनता का भी आभार जताया कि उन्होंने न केवल रामलीला के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाये रखा बल्कि बढ़ चढ़ कर दान भी दिया। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि अगली बार रामलीला को और भी भव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर कीर्तन मण्डली की अध्यक्षा श्रीमती शाकम्बरी देवी, ममंद की अध्यक्षा सर्वेश्वरी देवी, वीरांगना महिला संगठन की अध्यक्षा माधुरी नेगी, पतंजलि योग पीठ से जुड़ी सत्येश्वरी रौथाण, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, मन्दाकिनी श्रदोत्सव मेले के महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महामंत्री त्रिभुवन नेगी, रामलीला कमेटी के सचिव विक्की आनन्द सजवाण, उपाध्यक्ष कमलेश जमलोकी, पूर्व छात्र संध अध्यक्ष हिमांशु भट्ट, सौरव बिष्ट, शिक्षिका ललिता रौतेला सहित बड़ी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।
फोटो – भगवानराम के दरबार में रामलीला कमेटी के सदस्य।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राजतिलक के साथ श्री अगस्त्य रामलीला का 13 दिवसीय आयोजन का समापन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129