सरदार पटेल की जयन्ती पर खेल विभाग और अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन
1 min read31/10/2022 3:23 pm
हरीश गुसाई /अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए आयोजित रन फॉर यूनिटी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एकता दौड़ लगाई। जिसमें विकास राणा एवं निकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल तथा खेल विभाग द्वारा आयोजित एकता की दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से सिल्ली तथा वहां से वापस स्टेडियम में समाप्त हुई। दौड़ का खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बाद में खेल विभाग के परिसर में विजेताओं को पुरूष्कार वितरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सरदार पटेल की जयन्ती पर एकता दौड़ का आयोजन न केवल राष्ट्र की अंखडता बनाये रखने में सहायक सिद्ध होगा बल्कि आपसी सहभागिता बढ़ाने में भी सहायक होगा। व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि हमें लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के दिखाये मार्ग पर चलकर देश की अखंडता के लिए संकल्प लेना होगा। क्षेत्रीय युवा अधिकारी मनोज बजरियाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। संचालन खेल प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल ने किया। इससे पूर्व सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंण्डता और सुरक्षा को बनाये रखन के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली। रन फॉर यूनिटी दौड़ के बालक वर्ग में विकास राणा प्रथम, अर्जुन द्वितीय, आयुष तृतीय, अरूण चतुर्थ तथा नितिन राज पंचम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में निकिता प्रथम, रोशनी द्वितीय, मनीषा तृतीय, रीता चतुर्थ तथा दिया पंचम स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, क्षेत्रीय युवा अधिकारी राधिका, पुलिस एसआई सुरेश कुमार, गंगा प्रसाद, खेल प्रशिक्षक मनोज चौहान, कमलेश जमलोकी, मनवर सिंह, दीपक रावत, आलोक नेगी, जितेन्द्र रावत, अजीत सिंह, धर्मवीर नेगी आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी रेस
Read Also This:
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को रन फॉर यूनिटी हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना। यह दौड़ महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ० निधि छाबड़ा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० दलीप सिंह बिष्ट, डॉ० सीताराम नैथानी, डॉ० ममता शर्मा, डॉ० आबिदा, डॉ० दीप्ति राणा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० कृष्णा राणा, डॉ० शशिबाला रावत, डॉ० दयाधर सेमवाल, डॉ० रुचिका कटियार, डॉ० दुर्गेश नौटियाल इत्यादि प्राध्यापकों सहित कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सरदार पटेल की जयन्ती पर खेल विभाग और अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129