भरकेश्वर मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर बष्टी गाँव में हुई केदारघाटी की तीन सौ प्रतिभा सम्मानित
1 min read06/11/2022 3:34 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज ।। भरकेश्वर महादेव मंदिर नवनिर्माण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में केदारघाटी के तीन सौ से भी अधिक धार्मिक, समाजिक, सांस्कृतिक और शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत की हस्तियों के साथ जनप्रतिनिधियों, महिला मंगल दलों को सम्मानित किया गया।
Advertisement

Advertisement

मंचासीन गणमान्य अतिथि गढ़वाल के श्री महंत शिवानंद गिरी महराज ने भगवान भरकेश्वर महादेव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गौरीशंकर के रूप में आदिकाल से स्थापित स्वंयभू शिवलिंग बष्टी ग्राम में जगत कल्याण के लिए स्थित है। भक्तों द्वारा इस प्राचीन मंदिर का निर्माण भव्य और दिव्य रूप में कर धर्म ध्वजा को पुनर्स्थापित किया गया है। अब युगों युगों तक इसकी ख्याति रहेगी।
Read Also This:
समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुई केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई देते हुऐ कहा गाँव समाज के प्रति ऐसे सद कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है। बष्टी गाँव के सफल उद्यमी और समाजसेवी सुदंर सिंह भंडारी क्षेत्र की प्रतिभाओं और गाँव की आधारशिला मातृशक्ति को सदैव प्रोत्साहित और सम्मानित करते है। गाँव के प्रति उनका यह स्नेह और समर्पण पूरे समाज के लिए गौरवपूर्ण है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुदंर सिंह भंडारी ने बताया कि भगवत प्रेरणा से श्री भरकेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ है। इस अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान कर हम सभी बष्टी ग्राम वासी धन्य हुए है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण करने वाले स्थानीय शिल्पकार को स्वर्ण माला भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर के पुजारी और व्यवस्थापक, महंत तुंगेश्वर मंदिर त्यूंग भवनानंद पुरी, महंत भरकेश्वर मंदिर अमृतानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश चमोला, उम्मेद सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित कलम सिंह राणा, प्रख्यात कवि ओमप्रकाश सेमवाल, जगदंबा चमोला, व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनि नवीन बिष्ट, राज्यपाल पुरस्कार सम्मानित शिक्षक माधव सिंह नेगी, वीरंगना संगठन की माधुरी नेगी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद गंगाराम सकलानी ने किया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
भरकेश्वर मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर बष्टी गाँव में हुई केदारघाटी की तीन सौ प्रतिभा सम्मानित
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









