मंदाकिनी शरदोत्सव में कीर्तन प्रतियोगिता, तिलवाड़ा प्रथम, अगस्त्य कीर्तन मंडली द्वितीय
1 min read07/11/2022 5:47 pm
अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो।
पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव के पहले दिन विभिन्न कीर्तन मण्डलियों ने शानदार भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। इस बार पहली दफा कीर्तन मण्डलियों के बीच प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कीर्तन मण्डलियों ने बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। रूद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, सुमाड़ी, चन्द्रापुरी तथा कण्डारा जैसे दूर दराज से आई 11 से अधिक कीर्तन मण्डलियों के साथ ही स्थानीय मण्डलियों ने अपने भजनों से देर सांय तक दर्शकों को बांधे रखा। प्रतियोगिता में लक्ष्मीनारायण कीर्तन मण्डली तिलवाड़ा प्रथम, अगस्त्य कीर्तन मण्डली अगस्त्यमुनि द्वितीय, जय माँ मठियाणा देवी कीर्तन मण्डली तृतीय, सिंहवासिनी कीर्तन मण्डली सुमाड़ी चतुर्थ तथा अगस्त्य कीर्तन मण्डली नाकोट पंचम स्थापर रही। प्रतियोगिता में सेवा निवृत बीडीओ सुरेन्द्र दत्त नौटियाल, सेवा निवृत सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह रौथाण एवं शिक्षिका ललिता रौतेला ने निर्णायक कीभूमिका निभाई। जबकि शिशिका कुसुम भट्ट एवं शिक्षक गिरीश बेंजवाल ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, ऊखीमठ प्रमुख श्वेता पाण्डेय, नपं तिलवाड़ा अध्यक्ष संजू जगवाण, शकुन्तला जगवाण, कुंवरी बर्त्वाल, सुनीता बिष्ट राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी, सुधीर बर्त्वाल, गंगाराम सकलानी, चन्द्रदीप बिष्ट, पूर्व जिपस सुलोचना देवी, रजनी रावत, महावीर रमोला सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
वहीं मेले के पहले दिन खेल विभाग द्वारा विभिन्न जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। कबड्डी के मुकाबलों में तुनेटा ने ट्रैनीज बी को 27-15 से हरायाकर अगले दौर में प्रवेश किया। ट्रैनीज ए ने हरियाली क्लब को 32-16 से , तिलवाड़ा ने रूद्रप्रयाग को 40-21 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता को संचालित कराने में शिवसिंह नेगी, नवेन्दु रावत, योगम्बर कण्डारी, भजन रौतेला, शेर मोहम्मद आदि का सहयोग रहा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मंदाकिनी शरदोत्सव में कीर्तन प्रतियोगिता, तिलवाड़ा प्रथम, अगस्त्य कीर्तन मंडली द्वितीय
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129