मंदाकिनी शरदोत्सव में महिला मंगल दलों के छाए लोकनृत्य
1 min read
09/11/20225:48 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज / अगस्त्यमुनि – मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के तीसरे दिन आज युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में महिला मंगल दल द्वारा लोकनृत्य एवं एकांकी विधाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेला समिति द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित को आमंत्रित किया गया जिन्हें समिति द्वारा स्मृति चिह्न एवं शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित द्वारा महिला मंगल दलों द्वारा लोकनृत्य एवं एकांकी कार्यक्रम की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया गया। लोक नृत्य में पहले स्थान पर रही महिला मंगल दल जहंगी, दूसरे स्थान पर महिला मंगल दल फलासी तथा तीसरे स्थान पर रही महिला मंगल दल सिलगांव रहे तथा लोकगीत में पहले स्थान पर जहंगी, कविल्ठा, तृतीय स्थान जखोली तथा एकांकी कार्यक्रम में पहले स्थान पर फलासी द्वितीय जखोली तथा तृतीय ऊखीमठ ने प्राप्त किया, जिन्हें विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में नरेंद्र रौथाण पूर्व अध्यापक, सुरेंद्र दत्त नौटियाल पूर्व खंड विकास अधिकारी, मनोज थापा संगीत शिक्षक राइंका रुद्रप्रयाग रहे। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल रूद्रकला समिति एवं एक्सेल डेवलपमेंट एवं एजुकेशन सोसायटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मेला समिति के संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले में आए अतिथियों जिसमें सुमन नेगी सदस्य जिला पंचायत, ऐश्वर्य नेगी, ग्राम प्रधान किमांणा संदीप, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर एवं शाॅल भेंटकर स्वागत किया गया।
मंदाकिनी शरदोत्सव में महिला मंगल दलों के छाए लोकनृत्य
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज / अगस्त्यमुनि - मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के तीसरे दिन आज युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में महिला मंगल दल
द्वारा लोकनृत्य एवं एकांकी विधाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेला समिति द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित को आमंत्रित किया
गया जिन्हें समिति द्वारा स्मृति चिह्न एवं शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत द्वारा किया
गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित द्वारा महिला मंगल दलों द्वारा लोकनृत्य एवं एकांकी कार्यक्रम की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया गया। लोक
नृत्य में पहले स्थान पर रही महिला मंगल दल जहंगी, दूसरे स्थान पर महिला मंगल दल फलासी तथा तीसरे स्थान पर रही महिला मंगल दल सिलगांव रहे तथा लोकगीत में पहले
स्थान पर जहंगी, कविल्ठा, तृतीय स्थान जखोली तथा एकांकी कार्यक्रम में पहले स्थान पर फलासी द्वितीय जखोली तथा तृतीय ऊखीमठ ने प्राप्त किया, जिन्हें विधायक
श्रीमती शैला रानी रावत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में नरेंद्र रौथाण पूर्व अध्यापक, सुरेंद्र दत्त नौटियाल पूर्व खंड विकास
अधिकारी, मनोज थापा संगीत शिक्षक राइंका रुद्रप्रयाग रहे। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक
दल रूद्रकला समिति एवं एक्सेल डेवलपमेंट एवं एजुकेशन सोसायटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मेला समिति के संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले में आए अतिथियों जिसमें सुमन
नेगी सदस्य जिला पंचायत, ऐश्वर्य नेगी, ग्राम प्रधान किमांणा संदीप, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर एवं शाॅल
भेंटकर स्वागत किया गया।