मंदाकिनी शरदोत्सव में महिला मंगल दलों के छाए लोकनृत्य
1 min read09/11/2022 5:48 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज / अगस्त्यमुनि – मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के तीसरे दिन आज युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में महिला मंगल दल द्वारा लोकनृत्य एवं एकांकी विधाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेला समिति द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित को आमंत्रित किया गया जिन्हें समिति द्वारा स्मृति चिह्न एवं शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित द्वारा महिला मंगल दलों द्वारा लोकनृत्य एवं एकांकी कार्यक्रम की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया गया। लोक नृत्य में पहले स्थान पर रही महिला मंगल दल जहंगी, दूसरे स्थान पर महिला मंगल दल फलासी तथा तीसरे स्थान पर रही महिला मंगल दल सिलगांव रहे तथा लोकगीत में पहले स्थान पर जहंगी, कविल्ठा, तृतीय स्थान जखोली तथा एकांकी कार्यक्रम में पहले स्थान पर फलासी द्वितीय जखोली तथा तृतीय ऊखीमठ ने प्राप्त किया, जिन्हें विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में नरेंद्र रौथाण पूर्व अध्यापक, सुरेंद्र दत्त नौटियाल पूर्व खंड विकास अधिकारी, मनोज थापा संगीत शिक्षक राइंका रुद्रप्रयाग रहे। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल रूद्रकला समिति एवं एक्सेल डेवलपमेंट एवं एजुकेशन सोसायटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Advertisement

Advertisement

इस अवसर पर मेला समिति के संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले में आए अतिथियों जिसमें सुमन नेगी सदस्य जिला पंचायत, ऐश्वर्य नेगी, ग्राम प्रधान किमांणा संदीप, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर एवं शाॅल भेंटकर स्वागत किया गया।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मंदाकिनी शरदोत्सव में महिला मंगल दलों के छाए लोकनृत्य
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









