मंदाकिनी शरदोत्सव के लिए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने की 2 लाख रुपए की घोषणा, राजकीय मेला घोषित करने की करेंगे पहल
1 min read10/11/2022 5:41 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि में चल रहे पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के चाथे दिन का शुभारम्भ रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, जिपं अध्यख अमरदेई शाह, भाजपा सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल तथा यूकेडी के जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई ने संयुक्त रूप से दी प्रज्ज्वलित कर किया। जनता को सम्बोधित करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि मेला हमारी परम्परा एवं विरासत को संजोये रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। कहा कि मन्दाकिनी शरदोत्सव ने अपने 20 वर्षों के सफर में काफी उन्नति की है। आज यह मेला गौचर मेले की बराबरी पर आ गया है। यह सब मेला समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। उन्हांेने मेला समिति को आश्वस्त किया कि वे स्वयं और केदारनाथ विधायक मिलकर इस मेले को राजकीय मेला घोषित करवाने के लिए पूरा प्रयास करेगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर अगस्त्यमुनि और पूर्वी चाका को जोड़ने के लिए शीघ्र ही ट्राली लगाई जा रही है। वहीं सिल्ली को चाका फलाटी तथा सिलगढ़ एवं बड़मा पट्टी को जोड़ने हेतु मोटर पुल की स्वीकृति भी मिल चुकी है। कहा कि जनपद को शीघ्र ही नर्सिंग कालेज का तोहफा मिलने जा रहा है। 14 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री कोठगी में इसका शिलान्यास करेंगे। कहा कि प्रदेश सरकार जनता की हर समस्या के समाधान के लिए 24 घण्टे, सातों दिन कार्य कर रही है। उन्होंने मेले के संचालन हेतु दो लाख रू0 देने की घोषणा भी की। विशिष्ट अतिथि कमलेश उनियाल एवं दिनेश उनियाल ने कहा कि मेले हमारे मिलन के त्यौहार है। आज संचार क्रान्ति ने इसे न केवल मनोरंजन का साधन बनाया है बल्कि यह सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम भी बन गया है। मेला समिति के महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 धनसिंह नेगी ग्राम फलई की धर्मपत्नी श्रीमती गोदाम्बरी देवी को शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मन्दाकिनी शरदोत्सव में आज विद्यालयों की सीनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दियां प्रतियोगिता में चिल्ड्रन एकेडमी की टीम सबको पछाडत्रकर प्रथम स्थान पर रही। केन्द्रीय विद्यालय द्वितीय, राबाइका तृतीय, गोरी मेमोरियल चतृर्थ तथा विद्या मन्दिर पंचम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नरेन्द्र सिंह रौथाण, मनोज थापा तथा ललिता रौतेला ने निभाई। संचालन धीरसिंह नेगी तथा कुसुम भट्ट ने किया। इस अवसर पर नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी, मेला संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, क्षेपंस सावन नेगी, सुधीर बर्त्वाल, माधुरी नेगी, रजनी शर्मा, सर्वेश्वरी गुसाईं, लोक गायिका आरती गुसाईं, चन्द्रदीप बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महावीररमाला, हरिपाल कण्डारी, श्रीनन्द जमलोकी सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मंदाकिनी शरदोत्सव के लिए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने की 2 लाख रुपए की घोषणा, राजकीय मेला घोषित करने की करेंगे पहल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129