दस्तक पहाड न्यूज  / देहरादून।। उत्तराखंड सरकार शिक्षा विभाग में जल्द 6250 पदों पर अस्थायी नियुक्तियां करेगी। इसमें अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर) के 2300 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा आउटसोर्स के माध्यम से सीआरपी, बीआरपी के 950 और चतुर्थ श्रेणी के 3000 पदों पर नियुक्तियां होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों को जल्द नियुक्ति के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों की तरह अशासकीय स्कूलों

Featured Image

में 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें भी दी जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत की जाए। राज्य के सभी सरकारी एवं अशासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को अगले शिक्षा सत्र से मुफ्त पाठ्य पुस्तकें दी जाए। स्कूलों में शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार के लिए आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अधिकारी भी समय-समय पर स्कूलों की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। इसके लिए रोस्टर बनाया जाए। शिक्षकों की जो भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन पर शीघ्र नियुक्ति दी जाए। शिक्षकों के मेडिकल एवं शिक्षिकाओं के मैटरनिटी लीव एवं चाइल्ड केयर लीव के दौरान कक्षाएं प्रभावित न हो, इसके लिए स्कूलों में पढ़ाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। प्रधानाचार्य, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों के जो पद खाली हैं, उनके लिए आयोग को जल्द प्रस्ताव भेजा जाए। शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें मिलने वाले लाभ का समय पर भुगतान हो।