द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल को हुए बन्द, पुजारी शिवशंकर लिंग ने की समाधि पूजा
1 min read
18/11/202212:51 pm
दस्तक पहाड न्यूज / मदमहेश्वर। । – द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर भगवान के कपाट शीतकाल हेतु 18 नवंबर शुक्रवार को प्रात: 8 बजे विधि-विधान से बंद हो गये है। प्रात: चार बजे मंदिर खुलने के के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर जी के निर्वाण दर्शन किये इसके पश्चात पुजारी शिवशंकर लिंग ने भगवान मद्महेश्वर को समाधि पूजा शुरू की तथा भगवान को भस्म, भृंगराज फूल,बाघांबर से ढ़क दिया इस तरह भगवान मद्महेश्वर को समाधिरूप दिया गया। इसके साथ ही भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये।इस अवसर पर मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,डोली प्रभारी मनीष तिवारी, मृत्युंजय हीरेमठ,सूरज नेगी,प्रकाश शुक्ला, दिनेश पंवार, बृजमोहन सहित रांसी, गौंडार के हक हकूकधारी, तथा वन विभाग सहित प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कपाट बंद होने के बाद भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली को मंदिर परिसर में लाया गया। इस दौरान भगवान मद्महेश्वर ने अपने भंडार, वर्तनों का निरीक्षण भी किया।
इसके पश्चात भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली रात्रि विश्राम हेतु गौंडार प्रस्थान हो गयी।, 19 नवंबर को राकेश्वरी मंदिर रांसी, 20 नवंबर को गिरिया,पहुंचेगी। कार्याधिकारी आर सी तिवारी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल ने बताया कि 21 नवंबर को भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री मद्महेश्वर मेले का भी आयोजन होता है। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष साढ़े सात हजार श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर जी के दर्शन किये जिसमें दो दर्जन विदेशी शामिल हैं।
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल को हुए बन्द, पुजारी शिवशंकर लिंग ने की समाधि पूजा
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / मदमहेश्वर। । - द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर भगवान के कपाट शीतकाल हेतु 18 नवंबर शुक्रवार को प्रात: 8 बजे विधि-विधान से बंद हो गये है।
प्रात: चार बजे मंदिर खुलने के के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर जी के निर्वाण दर्शन किये इसके पश्चात पुजारी शिवशंकर लिंग ने भगवान मद्महेश्वर को
समाधि पूजा शुरू की तथा भगवान को भस्म, भृंगराज फूल,बाघांबर से ढ़क दिया इस तरह भगवान मद्महेश्वर को समाधिरूप दिया गया। इसके साथ ही भगवान मद्महेश्वर जी के
कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये।इस अवसर पर मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,डोली प्रभारी मनीष तिवारी, मृत्युंजय हीरेमठ,सूरज नेगी,प्रकाश शुक्ला,
दिनेश पंवार, बृजमोहन सहित रांसी, गौंडार के हक हकूकधारी, तथा वन विभाग सहित प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष
अजेंद्र अजय, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर
तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कपाट बंद होने के बाद भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली को मंदिर परिसर में लाया गया। इस दौरान भगवान मद्महेश्वर ने अपने भंडार, वर्तनों का निरीक्षण भी
किया।
इसके पश्चात भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली रात्रि विश्राम हेतु गौंडार प्रस्थान हो गयी।, 19 नवंबर को राकेश्वरी मंदिर रांसी, 20 नवंबर को
गिरिया,पहुंचेगी। कार्याधिकारी आर सी तिवारी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल ने बताया कि 21 नवंबर को भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली
शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री मद्महेश्वर मेले का भी आयोजन होता है। मंदिर
समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष साढ़े सात हजार श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर जी के दर्शन किये जिसमें दो दर्जन विदेशी
शामिल हैं।