दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि।। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर वार्ड के चक्की मौहल्ला में विगत तीन दिन से लाइट गुल होने आम आदमी परेशान है। विद्युत उपभोक्ता कुलदीप सिंह कंडारी, आशीष मित्तल, कालिका काण्डपाल, यशवंत रौथाण, उमेश चंद्र काण्डपाल का कहना है कि तीन दिन से बिजली नहीं है, स्थानीय फीटरों को परेशानी से अवगत करवाया गया है लेकिन बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है। इससे दैनिक क्रियाकलाप के साथ बच्चों की पढ़ाई भी खासी प्रभावित हो रही है।

Featured Image

वहीं इस विषय पर जब दस्तक द्वारा विद्युत विभाग के एक्शन मनोज सती से बात की तो उनका कहना था कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर एसडीओ को निर्देशित किया जा चुका है। लेकिन एसडीओ लेबर को बिजली ठीक करने के लिए लेबर नहीं मिल पा रही है। विडंबना देखिए सुशासन की पींगे बखारती सरकार में जिले का विद्युत विभाग फाल्ट ढूंढना तो दूर तीन दिन से अपने लिए लेबर तक नहीं ढूंढ पा रहा है।