हरीश गुंसाई /अगस्त्यमुनि। विद्यालयी शिक्षा विभाग की सोमवार से प्रारम्भ हो रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अगस्त्यमुनि खेल मैदान तैयार हो चुका है। अब इन्तजार है खिलाड़ियों की जिनका दम देखने के लिए सभी लालायित हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी ने बताया कि 21 से 23 नवम्बर तक अगस्त्यमुनि के खेल मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बालक वर्ग के तीन आयु वर्गों अण्डर 14, अण्डर 17 एवं अण्डर 19 में प्रदेश के सभी जनपदों के लगभग 500 छात्र

Featured Image

प्रतिभाग करेंगे। जिसके लिए आवास एवं अन्य सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों का कार्य विभाजन किया जा चुका है। विभिन्न जनपदों से आने वाली टीमों के आवासीय व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। अउराइका अगस्त्यमुनि में पिथौरागढ़ एवं हरिद्वार की टीमें ठहरेंगी। ऊधमसिंह नगर एवं उत्तरकाशी की टीम राबाइका में, नैनीताल एवं पौड़ी की टीम चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज में, देहरादून की टीम गौरी मेमोरियल कालेज विजयनगर में, चमोली की टीम अगस्त्य पब्लिक इण्टर कालेज गंगानगर में, टिहरी की टीम राप्रावि अगस्तयमुनि में, चम्पावत की टीम राइजिंग ईरा एकेडमी जवाहरनगर में, बागेश्वर की टीम तक्षशिला पब्लिक स्कूल चाका में, अल्मोड़ा की टीम रोजमाउण्ट एकेडमी तथा गुरूकुल स्कूल में तथा मेजबान रूद्रप्रयाग की टीम स्पोर्ट्स हॉस्टल अगस्तयमुनि में ठहरेंगी। प्रत्येक जनपद की टीम हेतु एक प्रधानाचार्य तथा दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी को अपने कार्यों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गये हैं। किसी भी टीम को कोई दिक्कत हो तो वे सीधे उनसे भी सम्पर्क कर सकते हैं। जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेमसिंह नेगी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अगस्त्यमुनि खेल मैदान में तीनों आयु वर्ग के लिए अलग अलग तीन कोर्ट बनाये गये हैं। जिनमें रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी जी द्वारा उपलब्ध कराई गई मेट बिछा दी गई है। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में अनुशासन एवं प्रत्यावेदन समिति का गठन किया गया है। मण्डलीय शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल महावीर सिंह बिष्ट स्वागत समिति का नेतृत्व कर रहे हैं। वित एवं पारितोषिक समिति मुरिूाअ की देखरेख में कार्य करेगी। जलपान समिति के साथ ही अभिलेख समिति का दायित्व राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी को दिया गया है। वरिष्ठ क्रीड़ाध्यक्षों के नेतृत्व में निर्णायकों एवं स्कोररों की टीम बनाई गई है जो खेल के हर पहलू पर ध्यान देंगे। प्रत्येक जनपद की टीम के खिलाड़ियों की पात्रता प्रमाण पत्रों की जांच हेतु टीम का गठन किया गया है। फोटो - राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु तैयार खेल मैदान अगस्त्यमुनि।