अगस्त्यमुनि में 21वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मैच में पौड़ी विजयी
1 min read21/11/2022 4:37 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ माध्यमिक विद्यालयों की 21वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालक वर्ग के अण्डर 19 में पौड़ी एवं चमोली के बीच खेला गया। जिसमे पौड़ी विजयी रहा। स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में प्रतियोगिता का शुभारम्भ रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, रिन्यू पावर प्रालि बेड़ूबगड़ के एचआर प्रमुख सुधांशु शर्मा एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्अी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि खेल आज आजीविका का साधन भी बन चुका है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में निखार लाने का आह्वान किया। कहा कि खेल ही ऐसा आयोजन है जहां कोई हारता नहीं है। या तो वह जीतता है या कुछ नकुछ सीखकर जाता है। उन्होंने आयोजक मण्डल को निर्विवाद एवं शान्तिपूवर्क प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने को कहा। विशिष्ट अतिथि जिपंअ अमरदेई शाह ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जिससे न केवल शाररिक विकास होता ळै बल्कि मानसिंक विकास भी होता है। प्रतियोगिता के प्रायोजक रिन्यू पावर बेड़ूबगड़ के एचआर हेड सुधांशु शर्मा ने जहां आयोजक मण्डल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनायें दी वहीं प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन कर विजयी बनने की नसीहत दी। प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कबड्डी की मेट उपलब्ध कराने पर मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहयोग करने के लिए रिन्यू पावर बेड़ूबगड़ के एचआर हेड सुधांशु शर्मा का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर खेलने की नसीहत दी। साथ ही टीम प्रभारियों को अपनी टीम पर हर समय नजर रखने को भी कहा। जिससे कोई अनहोनी न होने पाये। सभी निर्णायकों को निष्पक्ष एवं निर्विवाद निर्णय लेने के निर्देश भी दिए। जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेमसिंह नेगी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालकों की अण्डर 14, अण्डर 17 तथा अण्डर 19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में दस जिलों की टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवीर सिंह रावत ने की तथा संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल एवं गंगाराम सकलानी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर चिल्ड्रन एकेडमी, राबाइका, अउराइका, राइका मणिपुर, अगस्त्य पब्लिक स्कूल तथा गौरी मेमोरियल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पौड़ी तथा चमोली के बीच अण्डर 19 आयु वर्ग का मैच खेला गया। जिसे पौड़ी ने 65-43 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। दोनों टीमों ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगभग बाराबर अंक जुटाये। परन्तु दूसरे हाफ में पौड़ी की टीम हाबी रही तथा बड़े अन्तर से मैच जीत लिया। उद्घाटन मैच में नवेन्दु मोहन रावत एवं योगम्बर कण्डारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। भजन रौतेला एवं कुलदीप रावत लाइन जज तथा मुख्य रैफरी की भूमिका सतीश बलूनी ने निभाई। जबकि दिनेश रावत एवं सुभाष नेगी स्कोरर रहे। उद्घाटन मैच से पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों एवं सभी ऑफिसयल क्रीड़ाध्यक्षों का परिचय लिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्त्वाल, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश चमोला, कबड्डी एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र कण्डारी, रिन्य पावर के मकरंद जोशी, राकेश सकलानी, अउराइका के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट, राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी, प्रधानाचार्य एसएस रावत, अवतार राणा, राशिसं के पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनरावत, आनन्द जगवाण वर्तमान नरेश भट्ट, वर्तमान महामंत्री आलोक रौथाण, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, स्वरूप सिंह, भानुप्रतापरावत, रीना बागड़ी, मीना बिष्ट, मोहम्मद यामीन, रघुवीर खत्री, सूरज कुंवर, शेर मोहम्मद, पंकज जोशी, अंकित रौथाण, संजय गुसाईं सहित विभिन्न जनपदों से आये क्रीड़ा प्रभारी एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि में 21वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मैच में पौड़ी विजयी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129