घर से भागी महिला, जहर पीकर लगाया मौत को गले, अगस्त्यमुनि पुलिस ने किया प्रेमी गिरफ्तार
1 min read22/11/2022 6:23 am
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
Advertisement

Advertisement

दस्तक पहाड न्यूज – विकासखंड अगस्त्यमुनि के उत्तर्सू गाँव में बीते रविवार 33 वर्षीय एक महिला वंदना देवी पत्नी महावीर की गुमशुदगी का मामला सामने आया। परिजनों द्वारा थाना अगस्त्यमुनि महिला के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने में सफलता प्राप्त कर ली। घटनाक्रम के अनुसार परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि उनके द्वारा सभी नाते रिश्तेदारी में उसकी तलाशी कर ली गयी है, कुछ रिश्तेदारी में फोन के माध्यम से पूछा गया, जब कहीं कुछ पता नहीं चला तब थाने आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि अलग-अलग टीमें गुमशुदा महिला की तलाश व बरामदगी में जुट गई। पुलिस ने महिला के मोबाइल सर्विलेंस व कॉल डिटेल के आधार पर महिला का डडोली, मयाली, विकास खण्ड जखोली जिला रुद्रप्रयाग निवासी 36 वर्षीय युवक चन्द्रमोहन पुत्र बीरबल निवासी डडोली, मयाली, विकास खण्ड जखोली जिला रुद्रप्रयाग से लम्बी समयावधि से बातचीत होना पाया गया। पुलिस द्वारा महिला की तलाश के साथ-साथ उक्त व्यक्ति की तलाशी भी प्रारम्भ की गयी। तलाश के दौरान उक्त व्यक्ति के मिलने पर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा शुरुआत में उक्त महिला के सम्बन्ध में अनभिज्ञता प्रकट की गई, पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी महिला से काफी समय से बातचीत होती थी। उसके द्वारा बताया गया कि 15 नवम्बर को वह महिला बिना उसे बताए उसके पास मयाली आ गई थी। उसके द्वारा उसे वापस जाने के लिए कहा गया परन्तु महिला द्वारा कहा गया कि अब वह अपना घर छोड़ कर उसके पास आ गयी है और अब वापस नहीं जायेगी। इस व्यक्ति द्वारा महिला को काफी समझाने का प्रयास किया गया। किन्तु जब वह नहीं मानी तो वह उसे दिनांक 17 नवम्बर को अपनी स्कूटी पर बिठाकर घनसाली से आगे टेकरी रोड़ पर लाया जहां पर उन दोनों के द्वारा जहर पीने की बात हुई। महिला द्वारा जहर पी लिया गया तथा जहर पीने के कारण कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो गई। जब उसे पूर्ण रूप से महसूस हो गया कि उसकी मृत्यु हो गई है तो वह अपनी उसी स्कूटी से वापस मयाली आ गया और पूर्व की तरह ही अपने रोजमर्रा का काम करने लगा। उक्त व्यक्ति की निशानदेही पर गुमशुदा महिला का शव बरामद हो चुका है। बरामद शव की पहचान परिजनों द्वारा गुम हुई महिला के रूप में कर ली गयी है। शव बरामद होने की सूचना सम्बन्धित थाना नई टिहरी को दी गई जिनके द्वारा मौके पर आकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा शव को मृत्यु के स्पष्ट कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय नई टिहरी भिजवाया गय।
Read Also This:
बताते चलें की अभियुक्त एवं गुमशुदा/मृतक महिला पृथक से शादी-शुदा हैं तथा इनका अपना-अपना भरा पूरा परिवार भी है, दोनो एक दूसरे के साथ विगत 05-06 वर्षों से सम्पर्क में थे। इस प्रकार का घटनाक्रम जिससे कि 02 परिवारों की खुशियां मातम में बदल गयी हैं, अपने आप में एक सबक भी है कि भरा पूरा परिवार होने के बावजूद भी ऐसी नौबत क्यों आन पड़ी कि दोनों परिवार के अन्य सदस्यों की खुशियों पर हाल फिलहाल ग्रहण लग गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
घर से भागी महिला, जहर पीकर लगाया मौत को गले, अगस्त्यमुनि पुलिस ने किया प्रेमी गिरफ्तार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









