पहाड़ से प्रतिभाएं लगातार नई बुलंदियों को छूं रहे है। आये दिन पहाड़ के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रह है। इस बार सेना और खेलों में सबसे ज्यादा पहाड़ के लोगों ने अपनी धाक धमाई है। अब कंबाइंड डिफेंस सर्विस(सीडीएस) में पिथौरागढ़ के राजेन्द्र महर ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। राजेन्द्र को आईएमए में नौवीं रैंक मिली हैं जबकि एयरफोर्स में पहली रैंक हासिल की है। मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जमतड़ गांव के रहने वाले राजेन्द्र सिंह महर की, जिन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विस(सीडीएस) में समूचे देश में पहली रैंक हासिल कर एक बार फिर सैन्य भूमि उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं उन्हें एयरफोर्स में पहली जबकि आईएमए में नौवीं रैंक हासिल हुई है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र

Featured Image

में भी खुशी की लहर है।