हरिद्वार से चोरी हुई कार रुद्रप्रयाग में बरामद, जिस शख्स से खरीदी थी वो ही निकला चोर
1 min read24/11/2022 5:28 pm
रुद्रप्रयाग: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में हाल ही में कार चोरी करने के मामले से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कार चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि कार का ही पुराना मालिक निकला।उसने पहाड़ में शराब तस्करी के लिए कार पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने कैमरे की मदद से रुद्रप्रयाग जाकर आरोपित को गिरफ्तार करते हुए कार बरामद कर ली। दरअसल राजागार्डन जगजीतपुर निवासी मोहित भट्ट की कार उनके घर के बाहर से चोरी कर ली गई थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस कैमरे और सीसीटीवी फुटेज बकी मदद से वाहन चोर का पीछा करते हुए रुद्रप्रयाग पहुंच गई। टीम ने कार बरामद करते हुए आरोपित सुभाष बिष्ट निवासी सुरसाल ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग को दबोच लिया। पहले यह कार आरोपित सुभाष की थी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी अभी तक उसी के ही नाम पर चल रहा है। आरोपित पेशे से शराब तस्कर है और उसने तस्करी के मकसद से ही कार चोरी की थी। चूंकि कार की एक चाभी उसके पास पहले से ही थी, इसलिए उसने आसानी से वह कार चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
हरिद्वार से चोरी हुई कार रुद्रप्रयाग में बरामद, जिस शख्स से खरीदी थी वो ही निकला चोर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129