पहाड़ में ट्रकों के ज़रिए चढ़ता अपराध, भणज गाँव में दो बच्चियों के अपहरण को दिया अंजाम
1 min read
24/11/202211:39 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- पहाड़ों में दशकों से बेखौफ घूमती जिंदगियों पर अपराधी मानसिकताओं वाले ट्रकों का ग्रहण लगने लगा है। हर रोज सामान और सब्जी के ढुलान के नाम पहाड़ चढ़ते ट्रकों में बड़ी संख्या में अपराधी पहाड़ो में घुसने लगे है। इससे शांत वादियों में नौनिहालों की सुकूनभरी आवाजाही पर अब संकट के बादल मंडराने लग गए है। अभी बीते सोमवार को अगस्त्यमुनि विकासखंड के भणज गाँव की दो छोटी बच्चियां को किसी अज्ञात ट्रक सवार और हेल्पर द्वारा उठकर ले जाने की घटना सामने आयी है। घटना उस वक्त की है जब दोनों लड़कियां किसी काम से नजदीकी बाजार चंद्रनगर जा रही थी। तो उसी वक्त रास्ते में दोनों को अकेला देखकर ट्रक सवार ड्राइवर और उसके साथी ने उनको ट्रक में बैठा लिया और उनको बेसुध करके सीधे हरिद्वार ले चले। लेकिन रास्ते में पुलिस जांच के चलते डर से ट्रक सवार व्यक्तियों ने दोनों बेहोश लड़कियों को रास्ते में ही फेंक दिया। होश में आने के बाद फोन के जरिए उन लड़कियों ने घर फोन कर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी घरवालों तक बताई। बाद में परिजन उन्हें सकुशल घर ले आए। इस घटना से आहत अपहत लड़की के पिता कहते है हमारी बेटियाँ अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है, हमारे लिए तो यह चिन्ता अब मौत का सबब था लेकिन पुलिस की वजह से बच्चियाँ हादसे का शिकार होने से बच गई। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का भी आभार जताते हुऐ कहा कि पुलिस की चैकिंग होने की वजह से ही आज उनकी बेटियाँ सुरक्षित है। हालाँकि घटना के कुछ समय बाद ही बेटियों की सुरक्षित प्राप्ति के चलते परिजनों की ओर से न घटना की कोई जानकारी पुलिस को दी गई और नहीं अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ ही कोई शिकायत दर्ज की गई है।
क्यूँजा घाटी में पहली बार हुई इस घटना से सभी सकते में है। वही घाटी के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने लोगो को आगाह करना शुरू कर दिया है। घाटी के सामाजिक कार्यकर्ताओ का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता और व्यापक रूप से जनजागरूकता जरूरी है। स्कूली बच्चे किसी भी अनजान गाड़ी वाले से किसी भी दशा में लिफ्ट न ले। परिजन भी अपने पाल्यों को इसके लिए आगाह करते रहे। उन्होंने पुलिस से भी जिले की सीमा पर ट्रकों की नियमित चैकिंग का आवाहन किया है।
पहाड़ में ट्रकों के ज़रिए चढ़ता अपराध, भणज गाँव में दो बच्चियों के अपहरण को दिया अंजाम
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- पहाड़ों में दशकों से बेखौफ घूमती जिंदगियों पर अपराधी मानसिकताओं वाले ट्रकों का ग्रहण लगने लगा है। हर रोज सामान और सब्जी के ढुलान के
नाम पहाड़ चढ़ते ट्रकों में बड़ी संख्या में अपराधी पहाड़ो में घुसने लगे है। इससे शांत वादियों में नौनिहालों की सुकूनभरी आवाजाही पर अब संकट के बादल
मंडराने लग गए है। अभी बीते सोमवार को अगस्त्यमुनि विकासखंड के भणज गाँव की दो छोटी बच्चियां को किसी अज्ञात ट्रक सवार और हेल्पर द्वारा उठकर ले जाने की घटना
सामने आयी है। घटना उस वक्त की है जब दोनों लड़कियां किसी काम से नजदीकी बाजार चंद्रनगर जा रही थी। तो उसी वक्त रास्ते में दोनों को अकेला देखकर ट्रक सवार
ड्राइवर और उसके साथी ने उनको ट्रक में बैठा लिया और उनको बेसुध करके सीधे हरिद्वार ले चले। लेकिन रास्ते में पुलिस जांच के चलते डर से ट्रक सवार व्यक्तियों
ने दोनों बेहोश लड़कियों को रास्ते में ही फेंक दिया। होश में आने के बाद फोन के जरिए उन लड़कियों ने घर फोन कर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी घरवालों तक
बताई। बाद में परिजन उन्हें सकुशल घर ले आए। इस घटना से आहत अपहत लड़की के पिता कहते है हमारी बेटियाँ अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है, हमारे लिए तो यह
चिन्ता अब मौत का सबब था लेकिन पुलिस की वजह से बच्चियाँ हादसे का शिकार होने से बच गई। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का भी आभार जताते हुऐ कहा कि पुलिस की चैकिंग
होने की वजह से ही आज उनकी बेटियाँ सुरक्षित है। हालाँकि घटना के कुछ समय बाद ही बेटियों की सुरक्षित प्राप्ति के चलते परिजनों की ओर से न घटना की कोई जानकारी
पुलिस को दी गई और नहीं अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ ही कोई शिकायत दर्ज की गई है।
क्यूँजा घाटी में पहली बार हुई इस घटना से सभी सकते में है। वही घाटी के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने लोगो को आगाह करना शुरू कर दिया है। घाटी के सामाजिक
कार्यकर्ताओ का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता और व्यापक रूप से जनजागरूकता जरूरी है। स्कूली बच्चे किसी भी अनजान गाड़ी वाले से किसी भी दशा
में लिफ्ट न ले। परिजन भी अपने पाल्यों को इसके लिए आगाह करते रहे। उन्होंने पुलिस से भी जिले की सीमा पर ट्रकों की नियमित चैकिंग का आवाहन किया है।