दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज-  अंकिता हत्याकांड पर लगातार मुखर कांग्रेस पार्टी के सुप्रीम लीडर और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तथाकथित वीआईपी नाम के खुलासे को लेकर सत्ताधारी भाजपा पर सवाल दागे है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहते है कि संपूर्ण उत्तराखंड, हमारी माताएं-बहनें टकटकी लगाए विधानसभा के वर्तमान सत्र की ओर देख रही हैं कि आखिर अंकिता की हत्या का कारण बना #वह_VIP_कौन ? अनामिका जिसके साथ दिल्ली के एक क्षेत्र में अपहरण हुआ और सामूहिक बलात्कार हुआ

Featured Image

और वीभत्स तरीके से उसकी हत्या की गई जो दूसरा निर्भिया कांड। जिस तरीके से साक्ष्य के अभाव में अनामिका के बलात्कारियों को सजा नहीं मिल पाई है। अंकिता की हत्या में भी और अंकिता ही क्यों हमारी दूसरी बेटियों के मामले में भी साक्ष्य नहीं जुट पा रहे हैं और अंकिता के मामले में तो साक्ष्य योजनाबद्ध तरीके से नष्ट हुए हैं, यहां तक कि बुलडोजर और आग का प्रयोग हुआ। मोबाइल जिसमें साक्ष्य हो सकते थे उसको नहर से निकालने में कई-कई दिन लग गए ताकि जो साक्ष्य हैं वो नष्ट हो जाएं। एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है, वह VIP कौन! जिसका जिक्र अंकिता ने अपने दोस्त को भेजे संदेश में किया और दोस्त ने SIT को बताया है कि एक-दो दरमियाने कद के प्रभावशाली लोग पुलिस एस्कॉर्ट और बाउंसर्स के साथ रिजॉर्ट में आए थे और अंकिता के चारों तरफ चक्कर लगा रहे थे ताकि उसके मन में भय पैदा हो, लेकिन शायद वह नाम इतने प्रभावशाली है कि SIT उन नामों तक पहुंचकर के भी नहीं पहुंच पा रही है। देखते हैं विधानसभा, उत्तराखंड की इस अपेक्षा पर कैसे खरी उतरती है।