दीपक बेंजवाल  / गुप्तकाशी दस्तक पहाड न्यूज  - आत्महत्या के लिए उकसाने एवं पैसे ऐंठने से सम्बन्धित एक संगीन मामला गुप्तकाशी क्षेत्र में सामने आया है। जानकारी के अनुसार थाना गुप्तकाशी में अक्टूबर माह की पहली तारीख को ल्वारा निवासी रमेश चन्द्र के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उनके पुत्र हरीश चन्द्र निवासी ने दर्ज कराई। घटना के दूसरे दिन कुण्ड के पास रमेश चन्द्र का शव बरामद हुआ था। जिसमें प्रारम्भिक तौर पर प्रतीत हो रहा था कि इनके द्वारा आत्महत्या की गयी है। मृतक के मोबाइल फोन की

Featured Image

व्हट्सएप चेटिंग एवं वाइस कॉल रिकार्डिंग के आधार पर प्रतीत हुआ कि इनको किसी के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिस कारण इनके द्वारा आत्महत्या की गयी थी। मृतक द्वारा किन्हीं लोगों को कुछ धनराशि भी भेजी गयी थी। इस प्रकरण में थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा शिकायत मिलने की तिथि दिनांक 09 नवम्बर 2022 को आत्महत्या के लिए उकसाये जाने तथा जबरन वसूली किये जाने सम्बन्धी अपराध की धाराओं में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई। इस मामले में उपनिरीक्षक विजय शैलानी, चौकी प्रभारी फाटा, थाना गुप्तकाशी, आरक्षी जयप्रकाश चौकी फाटा, आरक्षी रविन्द्र सिंह, एसओजी रुद्रप्रयाग और आरक्षी राकेश सिंह, साइबर सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग को टीम बनाकर विवेचना करने की जिम्मेदारी मिली। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित  अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र श्री गोविन्द राम निवासी अम्बेडकर काॅलोनी,चकरपुर, जनपद गुरुग्राम, हरियाणा को आत्महत्या के लिए उकसाने एवं पैसे ऐंठने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।