शिक्षकों की बंपर भर्ती: केन्द्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर होगी भर्तियां… जल्दी करें आवेदन…
1 min read
04/12/20227:13 am
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 13404 पदों के लिए भर्तियां होनी हैं। शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री/ डिप्लोमा होना जरूरी है।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी विभिन्न विषय)-3176
सहायक आयुक्त-52
प्रधानाचार्य-239
वाइस प्रिंसिपल-203
इसके अलावा, KVS सहायक आयुक्त, प्राचार्य, उप प्रधान, वित्त अधिकारी, असिस्टेन्ट इंजीनियर (सिविल), सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA), कनिष्ठ सचिवालय सहायक के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 26 दिसंबर 2022 (2359 घंटे तक)
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। इस सरकारी नौकरी में Online Test में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वेतनमान नियमानुसार रहेगा।
आवेदन फीस
पीआरटी – रुपये 1500/-
असिस्टेंट कमिश्नर – 2300/- रुपये
प्रधानाचार्य – 2300/- रुपये
वाइस प्रिंसिपल – 2300/- रुपये
फाइनेंस ऑफिसर – 1500/- रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 1500/- रुपये
पीजीटी – 1500/- रुपये
टीजीटी – 1500/- रुपये
लाइब्रेरियन – 1500/- रुपये
पीआरटी (संगीत) – 1500/- रुपये
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 1500/- रुपये
हिंदी ट्रांसलेटर – 1500/- रुपये
वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 1200/- रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड – 1200/- रुपये
जूनियर सचिवालय सहायक – 1200/- रुपये
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
शिक्षकों की बंपर भर्ती: केन्द्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर होगी भर्तियां… जल्दी करें आवेदन…
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 13404 पदों के लिए
भर्तियां होनी हैं। शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री/ डिप्लोमा होना जरूरी है।
इन पदों में...
प्राथमिक अध्यापक-6414
कनिष्ठ सचिवीय सहायक-702
आशुलिपिक ग्रेड II-54
वरिष्ठ सचिवीय सहायक-322
हिंदी अनुवादक-1 1
सहायक अनुभाग अधिकारी ए.एस.ओ-156
सहायक अभियंता सिविल-02
वित्त अधिकारी-06
प्राथमिक शिक्षक (संगीत)-303
पुस्तकालय अध्यक्ष-355
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी विभिन्न विषय)-1409
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी विभिन्न विषय)-3176
सहायक आयुक्त-52
प्रधानाचार्य-239
वाइस प्रिंसिपल-203
इसके अलावा, KVS सहायक आयुक्त, प्राचार्य, उप प्रधान, वित्त अधिकारी, असिस्टेन्ट इंजीनियर (सिविल), सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक
(SSA), कनिष्ठ सचिवालय सहायक के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि - 05 दिसंबर 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 26 दिसंबर 2022 (2359 घंटे तक)
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। इस सरकारी नौकरी में Online Test में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वेतनमान नियमानुसार
रहेगा।
आवेदन फीस
पीआरटी - रुपये 1500/-
असिस्टेंट कमिश्नर - 2300/- रुपये
प्रधानाचार्य - 2300/- रुपये
वाइस प्रिंसिपल - 2300/- रुपये
फाइनेंस ऑफिसर - 1500/- रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 1500/- रुपये
पीजीटी - 1500/- रुपये
टीजीटी - 1500/- रुपये
लाइब्रेरियन - 1500/- रुपये
पीआरटी (संगीत) - 1500/- रुपये
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - 1500/- रुपये
हिंदी ट्रांसलेटर - 1500/- रुपये
वरिष्ठ सचिवालय सहायक - 1200/- रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड - 1200/- रुपये
जूनियर सचिवालय सहायक - 1200/- रुपये