केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों के लिए राहतभरी खबर, जीर्ण-शीर्ण भवनों के बदले नए भवन, जल्दी करें एग्रीमेंट
1 min read06/12/2022 4:47 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी ।।
केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के अनुसार किए जा रहे पुनर्निर्माण के कार्य जिनमें तीर्थ पुरोहितों के पुराने जीर्ण-शीर्ण आवासों को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनाए जाने के लिए पुराने आवासों के अधिग्रहण तथा तीर्थ पुरोहितों को रहने एवं उनके सामान रखने के लिए उचित व्यवस्था किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लोनिवि गेस्ट हाउस गुप्तकाशी में तीर्थ पुरोहितों के साथ गहन चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम में जो भी निर्माण कार्य किया जा रहा है वह मास्टर प्लान के साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार बनाया जा रहा है जिससे कि पुराने जीर्ण-शीर्ण भवनों को मास्टर प्लान के साथ एक रूपता में बनाएं जाएंगे। उन्होंने उपस्थित तीर्थ पुरोहितों से अपेक्षा की है कि वह अपने आवासों को जिला प्रशासन को अधिग्रहण करवा दें जिसके लिए उन्होंने अपर मुख्य कार्य अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह एवं तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा को तीर्थ पुरोहितों के साथ एग्रीमेंट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित तीर्थ पुरोहितों एवं आवास स्वामियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके पुराने जीर्ण-शीर्ण आवासों को ध्वस्त करने के उपरांत जब तक नए आवास तैयार नहीं किए जाते तब तक उन्हें रहने के लिए टैंट एवं टीन शेड की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी एवं वर्तमान में उपलब्ध आवास के अनुसार उन्हें किराया भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी का व्यवसाय प्रभावित नहीं होगा और किसी को आर्थिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा जिसके लिए उन्होंने पुराने आवासों को जिला प्रशासन को अधिग्रहण करवाने को कहा, ताकि पुराने आवासों के स्थान पर नए आवासों के लिए यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सके। उन्होंने यह भी आश्वस्त कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, नायब तहसीलदार मनोहर लाल अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित भगवती प्रसाद तिवारी, अवधेश प्रसाद शुक्ला, पंकज शुक्ला, ईश्वर चंद्र शुक्ला, विनोद शुक्ला, जय प्रकाश कुर्मांचली, पवन तिवारी, दीपक शुक्ला, लोकेश तिवारी, साकेत बगवाड़ी आदि मौजूद रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों के लिए राहतभरी खबर, जीर्ण-शीर्ण भवनों के बदले नए भवन, जल्दी करें एग्रीमेंट
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129