शनिवार से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
1 min read
08/12/20221:03 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग ।।
जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण एवं पंचायतीराज मंत्र सतपाल महाराज शनिवार से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे l
जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार पर्यटन मंत्री 10 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 2:30 बजे श्रीनगर से रुद्रप्रयाग हेतु प्रस्थान करेंगे इसके बाद सायं 5:30 बजे कालीमठ पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करेंगे l 11 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 10:15 बजे कालीमठ से प्रस्थान कर 10:45 बजे गुप्तकाशी पहुंचेंगे तथा यहाँ पर दैवीय आपदा सहायता छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे l इसके पश्चात 2:30 बजे प्रस्थान कर सायं 5 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे तथा जीएमवीएन गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे l
सोमवार (12 दिसंबर) को सुबह 10:30 बजे जिला मुख्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भेंट वार्ता करने के पश्चात जनपद के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे l साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे l इसके बाद मा. मंत्री दोपहर 2:30 बजे रुद्रप्रयाग से गोपेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगेl
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
शनिवार से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग ।।
जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण एवं पंचायतीराज मंत्र सतपाल महाराज शनिवार से तीन दिवसीय जनपद
भ्रमण पर रहेंगे l
जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार पर्यटन मंत्री 10 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 2:30 बजे श्रीनगर से रुद्रप्रयाग हेतु प्रस्थान करेंगे इसके बाद सायं 5:30 बजे
कालीमठ पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करेंगे l 11 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 10:15 बजे कालीमठ से प्रस्थान कर 10:45 बजे गुप्तकाशी पहुंचेंगे तथा यहाँ पर दैवीय
आपदा सहायता छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे l इसके पश्चात 2:30 बजे प्रस्थान कर सायं 5 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे तथा जीएमवीएन
गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे l
सोमवार (12 दिसंबर) को सुबह 10:30 बजे जिला मुख्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भेंट वार्ता करने के पश्चात जनपद के विभागीय अधिकारियों की
बैठक लेंगे l साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे l इसके बाद मा. मंत्री दोपहर 2:30 बजे रुद्रप्रयाग से गोपेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगेl