दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।। उत्तराखण्ड एथलेटिक्स एसोसियेशन एवं खेल विभाग रूद्रप्रयाग के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि द्वारा जिला स्तर पर अण्डर-14 एवं 16 बालक/बालिकाओं की इण्टर डिस्ट्रिक एथलेटिक्स चयन ट्रायल्स का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में किया गया।  खेल विभाग द्वारा सभी चयनित प्रतिभागियों की सूची जारी कर दी गई है।

Featured Image

जिला क्रीडा अधिकारी अगस्त्यमुनि ने बताया इनमें चयनित प्रतिभागी आगामी 12 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक पटना बिहार में आयोजित नेशनल इण्टर डिस्ट्रिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। सफल प्रतिभागीयों में अंकित रावत, रीता,कुo नैना, शिवांस , दिया, शैम्या, निखिल, रिया, निशा जोशी, रोशनी, रीता, दिया, प्रज्ञा, रिया का चयन हुआ है।