हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत में पंजीकृत फेरी/फड़ व्यवसायियों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण वितरित किया गया। योजना के अन्तर्गत बैंको द्वारा 20 लाभार्थियों को कुल तीन लाख 20 हजार का ऋण वितरित किया गया। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा सभी पंजीकृत स्ट्रीट वैन्डर्स की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विभिन्न बैंकों द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। बैंकों द्वारा अवगत

Featured Image

कराया गया कि केन्द्र सरकार आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा स्ट्रीट वैन्डरों को आत्म निर्भर बनाने हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जारही है। एक जून 2022 से प्रारम्भ की गई इस योजना के अन्तर्गत रेहड़ी/पटरी पर अपना व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी का घाव झेल रहे इन गरीब व्यवसायियों को बिना किसी गारण्टी के केवल आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आधार पर मामूली ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जोकि रू0 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार की सीमा में होगा। ऋण की अदायगी समय पर करने वाले व्यवसायियों को अगली बार ऋण सीमा को बढ़ाया भी जाता है। योजना से प्रेरित होकर कई स्ट्रीट वैन्डरों ने योजना का लाभ उठाने का निर्णय लिया। जिसके बाद 14 लाभार्थ्यियों को 10 हजार, 4 लाभार्थियों को 20 हजार तथा दो लाभार्थियों को 50 हजार रू0 का ऋण दिया गया। नगर पंचायत द्वारा योजना का लाभ लेने वाले स्ट्रीट वैन्डरों को शॉल औढा़कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर नपं के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह पंवार, नगर परियोजनाप्रबन्धक हिमांशु बहुगुणा, यूनियन बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक आदि के शाखा प्रबन्धक, स्ट्रीट वैन्डर रवि, सतीश, राजेश, विजय, गोपाल, धर्मेन्द्र सोमपाल, आदि मौजूद रहे।