कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, भारत में मिले 4 मामले, जानिए कितना खतरनाक है नया वेरिएंट
1 min read
22/12/20227:25 pm
दस्तक पहाड न्यूज / उत्तराखंड। ।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद जल्द ही नई एसओपी (मानक प्रचलन प्रक्रिया) जारी की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने भी जिलों को सभी कोरोना संक्रमितों के सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. शैलजा भट्ट ने विभागीय अधिकारियों की बैठक कर सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। जिससे कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लग सके। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के पुराना स्वरूप का प्रभाव है। वायरस का नया वेरिएंट नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने के लिए दून मेडिकल कॉलेज में संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग की जा रही है। इसमें यह पाया गया कि कोरोना की तीसरी लहर में सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट राज्य में सक्रिय है। जो घातक नहीं है। प्रदेश में अभी तक राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लगने के लिए संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। वर्तमान में कोविड जांच के लिए 12 सरकारी लैब स्थापित हैं। इसके अलावा 30 से अधिक निजी पैथोलॉजी लैब में भी कोविड जांच हो रही है।
राज्य में कोरोना संक्रमण की सामान्य स्थिति है। प्रतिदिन औसतन दो से तीन संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को प्रदेश भर में 350 सैंपलों की जांच की गई। इसमें चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 29 है। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत और रिकवरी दर 96 प्रतिशत है।
अब तक 4.49 लाख से अधिक लोग हो चुके संक्रमित
प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च 2020 को देहरादून में मिला था। इसके बाद से अब तक प्रदेश में 4.49 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसमें 4.31 से अधिक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से प्रदेश में 7751 लोगों की मौत हुई है।
जानिए कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट, भारत में मिले 4 मामले
चीन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है। यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। बीजिंग में करीब 70 फीसदी लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। धीरे-धीरे मृतकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। यहां हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इससे भारत समेत कई देश अलर्ट हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि फिर से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल सकता है।
गुजरात और ओडिशा में मिला केस
भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। भारत सरकार ने सभी प्रदेशों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बीच भारत में भी ओमिक्रोन के नए वेरिएंट का पता चला है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई, अक्टूबर और नवंबर में बीएफ.7 और बीएफ 12 वेरिएंट से संक्रमित तीन मरीज सामने आए थे। इन मरीजों का होम आइसोलशन में इलाज किया गया और पूरी तरह से ठीक हो गए। वहीं ओडिशा से एक मामला सामने आया है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, भारत में मिले 4 मामले, जानिए कितना खतरनाक है नया वेरिएंट
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / उत्तराखंड। ।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद जल्द ही नई एसओपी (मानक प्रचलन प्रक्रिया) जारी की
जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने भी जिलों को सभी कोरोना संक्रमितों के सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. शैलजा भट्ट ने विभागीय अधिकारियों की बैठक कर सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की अनिवार्य रूप से जीनोम
सीक्वेंसिंग कराई जाए। जिससे कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लग सके। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के पुराना स्वरूप का प्रभाव है। वायरस का नया
वेरिएंट नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने के लिए दून मेडिकल कॉलेज में संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग
की जा रही है। इसमें यह पाया गया कि कोरोना की तीसरी लहर में सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट राज्य में सक्रिय है। जो घातक नहीं है। प्रदेश में अभी तक राजकीय
मेडिकल कॉलेज देहरादून में ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लगने के लिए संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। वर्तमान में कोविड
जांच के लिए 12 सरकारी लैब स्थापित हैं। इसके अलावा 30 से अधिक निजी पैथोलॉजी लैब में भी कोविड जांच हो रही है।
प्रदेश में मिले चार कोरोना संक्रमित मामले
राज्य में कोरोना संक्रमण की सामान्य स्थिति है। प्रतिदिन औसतन दो से तीन संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को
प्रदेश भर में 350 सैंपलों की जांच की गई। इसमें चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 29 है। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में
संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत और रिकवरी दर 96 प्रतिशत है।
अब तक 4.49 लाख से अधिक लोग हो चुके संक्रमित
प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च 2020 को देहरादून में मिला था। इसके बाद से अब तक प्रदेश में 4.49 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसमें
4.31 से अधिक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से प्रदेश में 7751 लोगों की मौत हुई है।
जानिए कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट, भारत में मिले 4 मामले
चीन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है। यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। बीजिंग में करीब 70 फीसदी लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
धीरे-धीरे मृतकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। यहां हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इससे
भारत समेत कई देश अलर्ट हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि फिर से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल सकता है।
गुजरात और ओडिशा में मिला केस
भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। भारत सरकार ने सभी प्रदेशों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बीच भारत में भी ओमिक्रोन के नए वेरिएंट का पता चला है। गुजरात
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई, अक्टूबर और नवंबर में बीएफ.7 और बीएफ 12 वेरिएंट से संक्रमित तीन मरीज सामने आए थे। इन मरीजों का होम आइसोलशन में इलाज किया गया
और पूरी तरह से ठीक हो गए। वहीं ओडिशा से एक मामला सामने आया है।