नरकोटा के पास डंपर और बोलेरो में हुई भिड़ंत, 3 लोग हुए घायल
1 min read23/12/2022 11:29 pm
दस्तक पहाड न्यूज/ रुद्रप्रयाग। ।
शुक्रवार देर रात्रि लगभग 7:35 मिनट पर ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास शुक्रवार देर रात्रि लगभग 7:35 मिनट पर डंपर और बोलेरो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें मोके के लिए रवाना हुई । बोलेरो और डम्पर की टक्कर में डम्पर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, डम्पर में 01 व्यक्ति सवार था व बोलेरो में 02 व्यक्ति सवार थे। टीमो के पहुंचने से पहले ही जिला पुलिस द्वारा तीनों घायल व्यक्तियों को घायल अवस्था में निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नरकोटा के पास डंपर और बोलेरो में हुई भिड़ंत, 3 लोग हुए घायल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








